प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाक महीने रमज़ान की शुरुआत पर लोगों को शुभकामनाएं दीं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा कि रमज़ान का पाक महीना यह हमारे समाज में शांति और सद्भाव लाए. यह पवित्र महीना चिंतन, कृतज्ञता और रहमत का प्रतीक है. साथ ही ये हमें लोगों की मदद और सेवा के मूल्यों की याद दिलाता है.

रमजान के इस पाक महीने को दुनिया भर सभी मुसलमानों की तरफ से ये मनाया जाता है. रमज़ान रोजा और दुआ का समय होता है. यह महीना गहरा आध्यात्मिक महत्व रखता है, जो दान और इबादत के कामों को करने के लिए सभी मुसलमानों को प्रोत्साहित करता है.

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1895879193650741717

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सभी को रमजान की शुभकामनाएं दीं. राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि रमजान मुबारक! यह पवित्र महीना आपके जीवन को खुशियों से भर दे और आप सभी के जीवन में सुख शांति बनी रहे.

https://twitter.com/priyankagandhi/status/1895860310969643199

प्रियंका गांधी ने एक्स पर कहा कि आप सभी को रहमत और बरकत के पाक महीने रमजान की हार्दिक बधाई. मैं अल्लाह से दुआ करती हूं कि यह पाक महीना आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लाए. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी रमजान की मुबारक बाद दी. उन्होंने कहा कि रमज़ान शुरू होने के साथ, हम दुआ, क्षमा और दूसरों की सेवा करने की नई प्रतिबद्धता के साथ रहमत के इस पाक महीने को अपनाएं. उन्होंने कहा कि आइए हम अपने समुदायों में करुणा, शांति और सौहार्द फैलाने की कोशिश करें.

अखिलेश यादव ने भी सभी को रमजान की मुबारक बाद दी.

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1895818513471938697