कर्नाटक के हुबली में एक दिल दहला देने वाली घटना में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप की कोशिश के बाद उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने घटना के आरोपी को रविवार रात गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन पुलिस हिरासत के दौरान उसने भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उसे एनकाउंटर में मार गिराया. इस मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर और 3 पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. इस घटना के बाद एनकाउंटर पर कई तरह के सवाल उठ रहे थे, यही कारण है कि गृहमंत्री जी परमेश्वर ने जांच के आदेश दिए हैं.
एनकाउंटर में घायल पुलिसकर्मियों का कर्नाटक मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है, यही कारण है कि लोग सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.
पुलिस एनकाउंटर पर उठ रहे सवालों पर गृहमंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि हमने जांच के आदेश दे दिए हैं. जल्द ही इस पूरे मामले की जांच सामने आएगी. दूसरे राज्यों से आने वाले मजदूरों को लेकर गृहमंत्री ने कहा हम किसी के आने पर रोक नहीं लगा रहे हैं, लेकिन आगे से हर तरह की जांच की जाएगी.
क्या है पूरा मामला?
कर्नाटक के हुबली में 5 साल की मासूम को उसके घर के पास से ही अगवा किया था, जिसे वह उठाकर पास में ही सुनसान जगह पर ले गया. यहां आरोपी ने मासूम के साथ रेप की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की, बच्ची के रोने की आवाज के कारण उसने गला घोंटकर मार डाला. भीड़ को देखकर आरोपी वहां से फरार हो गया. मृतक बच्ची के माता-पिता की शिकायत के आधार पर हत्या और POCSO का मामला दर्ज किया गया.
आसपास के लोगों ने इस मामले की पुलिस को जानकारी दी, जिसके कुछ घंटो बाद ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान 35 वर्षीय रितेश कुमार के रूप में हुई, जो पटना, बिहार का मूल निवासी है.
पुलिस ने क्या बताया
पुलिस हिरासत के दौरान आरोपी ने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की और हिरासत से भाग गया. इस दौरान उसने पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया और पुलिस कर्मचारियों पर पथराव किया. हुबली पुलिस आयुक्त एन शशिकुमार ने बताया कि हमारे एक पीएसआई ने आरोपी को भागने से रोकने के लिए हवा में गोलियां चलाईं. उसने आरोपी पर दो राउंड फायरिंग भी की, जिससे उसके पैर और सीने में चोट लग गई. उसे केएमसी लाया गया (कर्नाटक मेडिकल कॉलेज) में इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया. हमने आरोपी के खिलाफ हत्या और पॉक्सो का मामला और पुलिस ड्यूटी में बाधा डालने और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.