मंगलवार को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को ‘एसिडिटी’ की वजह से चेन्नई के एक कॉर्पोरेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. सेंट्रल बैंक के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि दास को ‘एसिडिटी’ के कारण भर्ती कराया गया है और ‘चिंता का कोई बात’ नहीं है. प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “वह अब ठीक हैं और अगले 2-3 घंटों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी. सूत्र ने विस्तृत जानकारी दिए बिना बताया कि उन पर नजर रखी जा रही है. अस्पताल की ओर से तत्काल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई.