लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के लिए मतदान जारी है। आज देश के आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 49 सीटों पर मतदाता अपना वोट डालेंगे।
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर भी वोट डालने के लिए पहुंची हैं। इसके अलावा कियारा आडवाणी भी कान फिल्म फेस्टिवल से वोट डालने के लिए मुंबई वापस आईं। वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल प्रेगनेंसी में भी वोट देने आईं।

रेखा का वीडियो सोशल मीडया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनेत्री वोट डालकर मतदान केंद्र के बाहर आती नजर आ रही हैं। अभिनेत्री का ऑल व्हाइट लुक फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है।

आमिर खान ने दिया वोट
आमिर खान अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ मतदार केंद्र में स्पॉट हुए। दोनों ने वोट डालने के बाद मीडिया को पोज भी दिया और फैंस से मतदान करने की अपील भी की।

इमरान हाशमी और मनोज बाजपेयी ने दिया वोट
इमरान हाशमी ने भी आज वोट देकर अपनी जिम्मेदारी पूरी की। इसके अलावा मनोज बाजपेयी भी अपनी पत्नी के साथ मतदानकेंद्र पहुंचकर अपना वोट डाला।
हेलन के साथ सलीम कान ने दिया वोट, संजय दत्त ने भी किया मतदान
बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान के पिता सलीम खान ने भी वोट डालकर अपनी जिम्मेदारी पूरी की। वहीं, संजू बाबा यानी संजय दत्त को भी वोट डालने के बाद मतदान केंद्र से बाहर आते देखा गया।

नई गाड़ी में वोट देने पहुंचीं शिल्पा, ऋतिक भी आए नजर
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपनी नई गाड़ी में वोट डालने मतदान केंद्र पहुंची हैं। इस दौरान उनकी मां और बहन शमिता शेट्टी भी नजर आईं। वहीं, अभिनेता ,ऋतिक रोशन भी पिता राकेश रोशन के साथ वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे

पिता के साथ वोट देने पहुंचे वरुण, श्रिया शरन भी आईं नजर
अभिनेता वरुण धवन अपने पिता के साथ वोट देने पहुंचे हैं। इस दौरान अभिनेता ने फैंस से वोट करने की अपील भी की। वहीं, अभिनेत्री श्रिया सरन ने भी मतदान करने के बाद फैंस के साथ अपनी तस्वीरें साझा की है।

दीपिका-रणवीर ने भी दिया वोट
बॉलीवुड के मोस्ट लविंग कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी मतदान केंद्र पहुंचे और कपल ने अपना वोट डाला। इस दौरान दोनों व्हाइट ड्रेस में ट्विनिंग करते नजर आएं।

देओल परिवार ने भी दिया वोट
बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र भी सुबह-सुबह मतदान केंद्र वोट डालने पहुंचे। अभिनेता के साथ उनकी पत्नी हेमा मालिनी और एशा देओल भी नजर आईं। इस दौरान धर्मेंद्र ने अपने फैंस से कहा कि सभी वोट डालकर अपनी सरकार चुनें और अपना फर्ज निभाएं।
भारतीय नागरिकता मिलने के बाद अक्षय ने डाला पहला वोट
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भारतीय नागरिकता मिलने के बाद पहला वोट दिया है। अक्षय के पास पहले कनाडाई नागरिकता थी। उन्होंने आज पहला वोट डाला है। इस दौरान अक्षय ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि मेरा भारत विकसित और मजबूत हो, मैंने उसी को ध्यान में रखते हुए वोट किया। ‘लोगों को जो सही लगता है उसे वोट देना चाहिए। मुझे लगता है कि मतदान प्रतिशत अच्छा रहेगा। अभिनेता ने कहा, ‘मैं सुबह 7 बजे से यहां था, जब मतदान केंद्र खुला और मैंने लगभग 500-600 लोगों को अंदर देखा।’