इस्तीफे के बाद सुकून की दिनचर्या: योग और टेबल टेनिस में व्यस्त पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़

पिछले महीने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद जगदीप धनखड़ इन दिनों परिवार संग समय बिता रहे हैं। इस दौरान वे योग और टेबल टेनिस को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाए हुए हैं। 21 जुलाई को उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक पद छोड़ दिया था। उनके इस कदम ने राजनीतिक हलकों को चौंका दिया था। अब 9 सितंबर को उनके उत्तराधिकारी के चुनाव के लिए मतदान होना है।

धनखड़ ने टेबल टेनिस का शौक पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहते हुए अपनाया था। अगस्त 2022 में उपराष्ट्रपति बनने के बाद भी उन्होंने इसे जारी रखा। उनके करीबी बताते हैं कि वह उपराष्ट्रपति निवास में नियमित योगाभ्यास करते थे और शुभचिंतकों व स्टाफ के साथ टेबल टेनिस खेलते थे। यहां तक कि विदेश या राज्य यात्राओं से लौटने के बाद भी वे कर्मचारियों के साथ टेबल टेनिस खेलने का समय निकालते थे।

धनखड़ का इस्तीफा संसद के मानसून सत्र के पहले ही दिन सामने आया था, जो अब समाप्त हो चुका है। आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है, जबकि विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा है। गौरतलब है कि धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक चलना था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here