कर्नाटक विधानसभा ने बुधवार को केंद्र के वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया, हालांकि विपक्षी पार्टी के विधायकों ने वॉकआउट कर विरोध जताया. कानून और संसदीय कार्य मंत्री एचके पाटिल ने वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया.

एचके पाटिल ने विधानसभा में प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि यह सदन सर्वसम्मति से केंद्र सरकार से आग्रह करता है कि वह वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 को तुरंत वापस लेकर देश के सर्वसम्मत विचारों का सम्मान करते हुए तत्काल कार्रवाई करे, जिसमें ऐसे प्रावधान हैं जो संविधान के मूल सिद्धांतों का उल्लंघन करते हैं.

भाजपा विधायकों ने विधेयक का विरोध किया और इसे “तुष्टीकरण की पराकाष्ठा” कहा. भाजपा के एक विधायक ने कहा, “हम प्रस्ताव का विरोध करते हैं. यह सरकार पाकिस्तान का पक्ष लेती है और यह मुस्लिम तुष्टीकरण की पराकाष्ठा है.”

भाजपा ने कांग्रेस पर लगाया तुष्टिकरण का आरोप

विधानसभा में विपक्ष के नेता आर अशोक ने सत्तारूढ़ कांग्रेस पर उन किसानों की पीड़ा पर “आंखें मूंदने” का आरोप लगाया, जिनके भूमि रिकॉर्ड वक्फ बोर्ड के पक्ष में बदल दिए गए थे.

मंत्री एचके पाटिल ने एक बयान में कहा कि सदन ने सर्वसम्मति से वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 को खारिज कर दिया क्योंकि यह राज्य के लोगों की सार्वभौमिक आकांक्षाओं के पूरी तरह खिलाफ है और उन्होंने केंद्र से इस कानून को वापस लेने का आग्रह किया है.

वक्फ बिल के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पारित

उन्होंने कहा कि यह अधिनियम देश के सभी वर्गों के लोगों की आकांक्षाओं और अवसरों को प्रतिबिंबित नहीं करता है. यह सदन सर्वसम्मति से वक्फ अधिनियम में संशोधन को अस्वीकार करता है क्योंकि यह एक ऐसा अधिनियम है जो कर्नाटक के लोगों की सार्वभौमिक आकांक्षाओं और धर्मनिरपेक्ष सिद्धांतों के पूरी तरह से खिलाफ है.

उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में, यह सदन सर्वसम्मति से केंद्र सरकार से अनुरोध करता है कि वह वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 को तुरंत वापस लेकर देश के सर्वसम्मत विचारों का सम्मान करते हुए बिना देरी किए कार्रवाई करे.

इससे पहले बुधवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने केंद्र सरकार से प्रस्तावित वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) द्वारा उठाई गई आपत्तियों के प्रति ग्रहणशील बने रहने का आग्रह करते हुए कहा कि “न्यूनतम सहमति” पर पहुंचने के प्रयास किए जाने चाहिए.