कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शनों पर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि जांच को गुमराह करने और सबूतों को नष्ट करने के प्रयास के बाद अब डॉक्टरों को धमकाने की रणनीति देखी जा रही है।
त्रिवेदी ने कहा, मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा- मैं नहीं चाहती कि प्राथमिकी दर्ज की जाए और उनके (डॉक्टरों) करियों को नुकसान पहुंचे और उन्हें पासपोर्ट और वीजा हासिल करने में परेशानी हो। भाजपा स्पष्ट कहना हाहती है कि ममता बनर्जी ने सीधे तौर पर डॉक्टरों को धमकी दी है।
मजूदार ने केंद्रीय गृहमंत्री को लिखा पत्र
इस बीच, केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। पत्र में मजूमदार ने मुख्यमंत्री बनर्जी के हालिय बयान पर उनका ध्यान आर्षित किया। इसमें उन्होंने जिक्र किया कि बनर्जी ने टीएमसी की छात्र शाखा को कोलकाता में संबोधित करते हुए बदले की राजनीति का समर्थन किया और कहा, मैंने कभी बदला नहीं चाहा, लेकिन अब जो करना है, वो करो। मजूमदार ने इस पर त्वरित और निर्णायक कार्रवाई की मांग की, ताकि पश्चिम बंगाल के नागरिकों के हितों की रक्षा हो सके और संविधानिक मूल्यों की रक्षा की जा सके।