बेंगलुरु। कर्नाटक के हावेरी जिले में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना रानीबेन्नूर तालुक के काकोला गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर उस समय हुई, जब एक वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्रेलर से जा टकराया।

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान चमनसब केरीमट्टीहल्ली (65), माबूसब डोड्डागुब्बी (65) और निंगम्मा जिगलर (70) के रूप में हुई है। सभी मृतक दावणगेरे जिले के मालेबेन्नूर के रहने वाले थे। हादसे में घायल हुए लोगों को एम्बुलेंस के जरिए रानीबेन्नूर तालुक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार, सभी लोग एक धार्मिक कार्यक्रम ‘डिब्बाना’ में शामिल होकर घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। रानीबेन्नूर ग्रामीण पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।