कोलकाता। शहर के प्रतिष्ठित हयात रिजेंसी होटल के नाइट क्लब में रविवार तड़के बड़ा हंगामा हुआ। एक महिला से छेड़खानी और उनके परिवार पर बीयर की बोतलें फेंककर हमला करने का मामला सामने आया है। अचानक हुई इस घटना से क्लब में अफरा-तफरी मच गई। बताया गया कि भयभीत परिवार करीब आधे घंटे तक क्लब के शराबखाने में छिपा रहा, जिसके बाद पुलिस पहुंची और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।


व्यवसायी नासिर खान और उसके भतीजे पर एफआईआर

इस मामले में पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिनमें व्यवसायी नासिर खान और उसका भतीजा जुनैद खान भी शामिल हैं। हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।

जानकारी के मुताबिक, नासिर खान वही व्यक्ति है, जिसे साल 2012 में पार्क स्ट्रीट गैंगरेप केस में सजा हुई थी। वह 2020 में जेल से रिहा हुआ था।


आरोपी ने दी सफाई, भतीजे ने किया खुलासा

नासिर खान का कहना है कि घटना के समय वह क्लब में नहीं बल्कि अपने घर पर था और अब पूरी तरह व्यवसाय पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। लेकिन उसका भतीजा जुनैद खान उसके इस बयान से सहमत नहीं है। जुनैद ने बताया कि वारदात के वक्त नासिर होटल के नाइट क्लब में मौजूद था और उसके अंगरक्षकों ने शिकायत करने वाली महिला और उनके परिवार को धक्का दिया था


महिला ने लगाया गंभीर आरोप

पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति, भाई और दोस्तों के साथ क्लब में मौजूद थीं। इसी दौरान आरोपियों के साथ कहासुनी हो गई। इसके बाद उन्होंने महिला को अनुचित तरीके से छूने की कोशिश की और जब विरोध किया गया, तो परिवार पर बीयर की बोतलें फेंकीं

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। होटल प्रशासन से भी इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है।