बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पर विवादित पोस्ट से सियासत गरमा गई है. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इस पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मेरे फेसबुक और इंस्टा के अकाउंट पर कई लोगों का एक्सेस है. इसमें से किसी व्यक्ति ने एक बेहद घृणित और आपत्तिजनक पोस्ट किया था. विवादित पोस्ट को हटा दिया गया है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मैं विचारधारा की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ती हूं, लेकिन किसी भी महिला के खिलाफ कोई भद्दी व्यक्तिगत टिप्पणी कभी नहीं करती. ऐसा करने की घोर विरोधी हूं.
सुप्रिया ने कहा कि जो भी मुझे जानते हैं, वह यह अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं किसी भी महिला के लिए व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करती हूं. दूसरे अकाउंट से यह किया गया है. मैं ऐसा करने वाले की पहचान में लगी हूं. साथ ही मेरे नाम का दुरूपयोग कर बनाए गए पैरोडी अकाउंट को भी X में रिपोर्ट किया है.
हर महिला गरिमा की हकदार, कंगना का पलटवार
बता दें कि सुप्रिया श्रीनेत के इंस्टाग्राम अकाउंट से कंगना को लेकर एक आपत्तिजनक पोस्ट किया गया था. इस पोस्ट पर कंगना ने तगड़ा पलटवार किया. कंगना ने कहा कि एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 वर्षों में मैंने हर तरह की महिलाओं का किरदार निभाया है. हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए. हमें उनके शरीर के अंगों के बारे में जिज्ञासा से ऊपर उठना चाहिए. हर महिला अपनी गरिमा की हकदार है.

हर वो किरदार निभाया…
कंगना ने कहा कि क्वीन में एक भोली-भाली लड़की से लेकर धाकड़ में एक आकर्षक जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी फिल्म में एक राक्षस तक, रज्जो में एक वेश्या से लेकर थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेता तक..हर तरह का किरदार निभाया है. हमें यौनकर्मियों के चुनौतीपूर्ण जीवन या परिस्थितियों को किसी प्रकार के दुर्व्यवहार या अपमान के रूप में उपयोग करने से बचना चाहिए. हर महिला हक की हकदार है.