देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की विरासत आज भी भारत के हर हिस्से में गौरव के साथ जीवित है। स्वतंत्रता संग्राम के इस महानायक की याद देशभर की सड़कों, संस्थानों, इमारतों और स्मारकों के नामों में दर्ज है।

दिल्ली के संसद भवन के पास स्थित ‘पटेल चौक’ इसका प्रमुख उदाहरण है, जहां 1963 में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने सरदार पटेल की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया था। यह 13 फीट ऊंची और तीन टन वजनी प्रतिमा 18 फीट ऊंचे प्लेटफॉर्म पर स्थापित है। प्रतिमा पर अंकित शब्द — “भारत की एकता के शिल्पकार” — देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा लिखवाए गए थे।

सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर इस प्रतिमा का जीर्णोद्धार किया गया और आसपास के क्षेत्र को रंगीन रोशनी और पुष्प सज्जा से सुसज्जित किया गया। इसी चौक के समीप स्थित सरकारी भवन का नाम ‘सरदार पटेल भवन’ रखा गया है।

दिल्ली में सरदार पटेल मार्ग, जो मदर टेरेसा क्रेसेंट से धौला कुआं तक फैला है, उनके योगदान का प्रतीक है। ब्रिटिश काल में इसे किचनर रोड कहा जाता था, जिसे स्वतंत्रता के बाद लौह पुरुष के नाम पर नया नाम दिया गया।

पटेल की स्मृति में कई शिक्षण और अनुसंधान संस्थान भी स्थापित किए गए हैं। इनमें दिल्ली विश्वविद्यालय का पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट, लोदी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय (1958 में स्थापित) और सरदार वल्लभभाई पटेल स्मारक ट्रस्ट लाइब्रेरी प्रमुख हैं।

गुजरात के केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, जो 182 मीटर ऊंची है, उनकी एकता और नेतृत्व की भावना का विश्व-स्तरीय प्रतीक बन चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर 2018 को इस स्मारक का उद्घाटन किया था।

पटेल के नाम पर देशभर में कई पर्यटक स्थल, हवाई अड्डे और सरकारी इमारतें भी हैं। उनके जन्मस्थान नाडियाड और अहमदाबाद में उनके जीवन और कार्यों को समर्पित स्मारक स्थापित हैं।

केरल के कोल्लम में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल पुलिस संग्रहालय भारत की पुलिस व्यवस्था के विकास और इतिहास को समर्पित देश का एकमात्र म्यूजियम है।

बिहार की राजधानी पटना में भी पटेल की विरासत स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। यहां बिहार पुलिस मुख्यालय का नाम सरदार पटेल भवन रखा गया है, जबकि मुख्य मार्ग सरदार पटेल रोड के नाम से जाना जाता है। पटना एयरपोर्ट के पास 1992 में तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया था।