एयर इंडिया विमान हादसे से जुड़ा मामला एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में चर्चा में है। केंद्र सरकार ने शीर्ष अदालत को बताया कि प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में हादसे की जिम्मेदारी विमान के पायलट पर नहीं डाली गई है।

नागर विमानन मंत्रालय की ओर से कोर्ट को सूचित किया गया कि एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार जांच टीम गठित की थी और यह जांच अभी भी जारी है।

गौरतलब है कि गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 260 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। एएआईबी द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए थे।

इस रिपोर्ट के सार्वजनिक होने के बाद विमान चला रहे एक पायलट के पिता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मामले की स्वतंत्र जांच की मांग की थी। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने इस पर केंद्र सरकार और नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) से जवाब मांगा था।