नीट काउंसलिंग पर रोक से एससी का इनकार, एनटीए को जारी किया नोटिस

नीट (NEET) मामले में सुप्रीम कोर्ट ने NTA को नोटिस जारी है. शीर्ष अदालत ने कहा कि परीक्षा की पवित्रता प्रभावित हुई है. ऐसे में NTA से जवाब बनता है. एनटीए को जवाब देना होगा. कोर्ट ने फिलहाल काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. मामले में अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी. कोर्ट ने NTA को नोटिस जारी किया और पहले से लंबित याचिका के साथ टैग किया.

नीट परीक्षा (NEET 2024) परिणाम में कथित गड़बड़ी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली गई थी. याचिका में 1 हजार 563 उम्मीदवारों को ग्रेस मार्क्स देने के फैसले को चुनौती दी गई है. याचिका में परीक्षा को रद्द करने की मांग की गई है. नीट परीक्षा में एक साथ 67 स्टूडेंट्स ने टॉप किया है. इस परीक्षा में हुई धांधली को लेकर सोमवार को बड़ी संख्या में छात्रों ने दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया.

NEET परीक्षा में एक साथ निकले 67 टॉपर

NEET UG 2024 का रिजल्ट 4 जून को जारी किया गया था. कई छात्रों का रिजल्ट ऑनलाइन शो नहीं हो रहा था. कई छात्रों के नंबर कम थे. OMR शीट के मुताबिक जितने नंबर मिलने चाहिए थे उतने नहीं मिले. एक साथ 67 टॉपर निकले. आरोप ये भी है कि OMR शीट फाड़ी गई. नीट में हुए स्कैम को लेकर लखनऊ की आयुषी पटेल ने बताया कि 4 जून को उसका रिजल्ट शो नहीं हो रहा था, फिर उसे NTA से मेल आया, जिसमें बताया गया कि उसकी OMR शीट फटी हुई है लेकिन फोटो में साफ तौर पर दिख रहा है कि OMR शीट को जानबूझकर फाड़ा गया है.

NEET एग्जाम में धांधली पर NTA का बयान

उधर, एनटीए ने परीक्षा में किसी भी तरह की धांधली होने से साफ इनकार किया है. ग्रेस मार्क्स को लेकर एनटीए का कहना है कि कुछ एग्जाम सेंटर्स पर लॉस ऑफ टाइम की वजह से कुछ कैंडिडेट्स को ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं. एनटीए ने शनिवार को कहा था कि शिक्षा मंत्रालय ने 1500 से अधिक उम्मीदवारों को दिए गए ग्रेस मार्क्स की समीक्षा के लिए चार सदस्यीय पैनल का गठन किया है.

नीट रिजल्ट में धांधली को लेकर राजनीति तेज

नीट परीक्षा रिजल्ट में धांधली को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. कांग्रेस समेत कई विपक्षी नेताओं ने परीक्षा में एक साथ 67 छात्रों के टॉप करने पर सवाल खड़े किए हैं. नेताओं का कहना है कि इससे पहले ऐसा कभी नहीं देखने को मिला जब एक, दो, तीन नहीं बल्कि एक साथ 67 उम्मीदवार टॉप किए हैं. राहुल गांधी ने कहा कि परीक्षा में गड़बड़ी के कारण 24 लाख से अधिक छात्रों को नुकसान पहुंचा है. इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे. वहीं प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार को गंभीरता से इन गड़बड़ियों को सुधारने के लिए कदम उठाने होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here