सीआरपीएफ को सौंपा गया चिनाब रेल ब्रिज और अंजी खड्ड पुल की सुरक्षा

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान भारत के जवाब के खौफ में जी रहा है. सरकार का दो टूक कहना है कि जवाब मिलेगा वो भी ऐसा जिसकी आतंकियों और उनको पनाह देने वालों ने कल्पना भी नहीं की होगी. इसको लेकर भारत की तैयारियों तेज हैं. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. इस कड़ी में कई प्रमुख स्थानों की सुरक्षा टाइट की गई है. इसमें जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बना चिनाब रेल ब्रिज और देश के पहले केबल-स्टेड ब्रिज अंजी खड्ड रेल पुल की पूरी सुरक्षा सीआरपीएफ के हाथों सौंपी गई है. वैसे पहले से यहां पर कई पॉइंट पर सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं.

बता दें कि अनंतनाग जिले के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. भारत ने इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए हैं. इसमें 1960 की सिंधु जल संधि को स्थगित करने का भी फैसला है. प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दिनों कहा था कि भारत ऐसा बदला लेगा जिसकी पाकिस्तान ने कल्पना भी नहीं की होगी. पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है. आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी.

बिलावल भुट्टो की गीदड़ भभकी

सिंधु जल संधि को लेकर भारत के फैसले से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता बिलावल भुट्टो भी गीदड़ भभकी दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि सिंधु हमारी है और हमारी ही रहेगी – या तो हमारा पानी इसमें बहेगा या उनका खून. इस पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल ने कहा कि ऐसी धमकियों का कोई मतलब नहीं है. बिलावल में हिम्मत है तो भारत आकर दिखाएं.

जरा सी भी हिम्मत है तो यहां आएं

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल ने बीते दिन सूरत में एक कार्यक्रम में कहा था, मोदीजी कहते हैं कि जल है तो बल है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि पाकिस्तान को जल नहीं मिलना चाहिए. इससे बिलावल नाराज हो गए. वो कहते हैं कि अगर नदी में पानी नहीं आया तो भारत में खून की नदी बहेगी. मैं उन्हें बता देना चाहता हूं अगर उनके अंदर जरा सी भी हिम्मत है तो यहां आएं. ऐसी धमकियों की चिंता किए बिना जल बचाना हमारी जिम्मेदारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here