बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान फिल्म किंग की शूटिंग के दौरान घायल हो गए। यह हादसा मुंबई के गोल्डन टोबैको स्टूडियो में एक एक्शन सीन फिल्माते समय हुआ। चोट लगने के बाद उन्हें तत्काल अमेरिका ले जाया गया, जहां उनकी चिकित्सकीय देखभाल की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहां उनकी एक मामूली सर्जरी भी हो सकती है।

शाहरुख की सेहत को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चिंता जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, "शूटिंग के दौरान मेरे भाई शाहरुख खान को मांसपेशियों में चोट लगने की खबरें चिंताजनक हैं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।"

बताया गया है कि डॉक्टरों की सलाह पर अभिनेता को कम से कम एक महीने तक पूरी तरह आराम करना होगा। इसके चलते किंग फिल्म की शूटिंग—जो जुलाई और अगस्त में फिल्म सिटी, वाईआरएफ और गोल्डन टोबैको स्टूडियो में प्रस्तावित थी—फिलहाल स्थगित कर दी गई है।

https://twitter.com/MamataOfficial/status/1946543270965993851

पहले भी लग चुकी हैं गंभीर चोटें
शाहरुख खान इससे पहले भी कई बार शूटिंग के दौरान घायल हो चुके हैं। 1993 में फिल्म डर की शूटिंग के दौरान उन्हें गंभीर चोट लगी थी, जिसमें उनकी तीन पसलियां टूट गई थीं और टखने में भी चोट आई थी। साल 2017 में उनके कंधे की एक छोटी सर्जरी भी की गई थी।

फिल्म 'किंग' में निभाएंगे दमदार किरदार
शाहरुख इन दिनों किंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। हालांकि, इसकी रिलीज़ डेट की आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं की गई है। यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में आने की संभावना है।