महाराष्ट्र के नासिक में किसानों के विरोध प्रदर्शन में एनसीपी के प्रमुख शरद पवार शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने प्याज निर्यात पर प्रतिबंध वापस लेने की मांग की है। बता दें केंद्र सरकार ने 31 मार्च 2024 तक प्याज निर्यात पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था। इसको लेकर किसनाों ने मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकाबंदी की। नासिक के चांदवड गांव में प्याज उत्पादकों को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की मेहनत को नजरअंदाज कर रही है। किसानों के एकजुट होने और अपने अधिकारों की मांग करने की जरूरत है।

शरद पवार बोले, यह मुद्दा सदन में उठाऊंगा
संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि मैं कल दिल्ली जाऊंगा। इस मुद्दे को अधिकारियों के सामने रखूंगा, साथ ही संसद सत्र में भी उठाऊंगा। राज्य और केंद्र सरकार को किसानों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्याज उत्पादक छोटे किसान हैं। साथ ही कहा कि जब वह केंद्रीय कृषि मंत्री थे तो उनके कार्यकाल में कभी प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध नहीं लगा। मेरा व्यक्तिगत मामला है कि प्याज निर्यात पर प्रतिबंध तुरंत हटाया जाना चाहिए। 
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए बोला कि एथेनॉल उत्पादन को रोकने का निर्णय भी खतरनाक है। राज्य और केंद्र सरकार को मदद देनी चाहिए। 

फडणवीस बोले, बिना बिके प्याज को खरीदने के लिए तैयार
वहीं निर्यात प्रतिबंध के खिलाफ महाराष्ट्र में विरोध प्रदर्शन के बीच उपमुख्यमंत्री फडणवीस की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने ने किसानों से कहा कि केंद्र बिना बिके प्याज को खरीदने के लिए तैयार है। हालांकि निर्यात प्रतिबंध के मद्देनजर कोई रास्ता निकालने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ प्याज निर्यात प्रतिबंध मुद्दे पर चर्चा की गई है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसानों को नुकसान नहीं होना चाहिए।