अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने का फैसला किया है, जिससे दोनों देशों के बीच राजनीतिक और कूटनीतिक तनाव बढ़ गया है। इस टैरिफ युद्ध को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपनी चिंता व्यक्त की है।
शशि थरूर ने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि अगर अमेरिका ने अपने रवैये में बदलाव किया है, तो भारत को कई महत्वपूर्ण फैसले लेने होंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले एक-दो हफ्तों में दोनों देशों के बीच वार्ता के जरिये समाधान निकाला जा सकता है। थरूर ने कहा कि भारत को अपने हितों के साथ-साथ अन्य देशों की स्थिति पर भी ध्यान देना होगा।
पहले भी शशि थरूर ने सुझाव दिया था कि भारत को अपने उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाने के कदम पर विचार करना चाहिए ताकि कोई भी देश भारत को दबा न सके। उन्होंने बताया कि अमेरिका के साथ भारत का व्यापार लगभग 90 बिलियन डॉलर का है और अगर अमेरिकी टैरिफ 50 प्रतिशत तक बढ़ जाता है, तो अमेरिकी उपभोक्ताओं को भारतीय वस्तुएं महंगी लगेंगी।
ट्रंप के इस फैसले के बाद भारत पर कुल टैरिफ 50 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि भारत को रूस से तेल खरीदना बंद कर देना चाहिए, लेकिन भारत ने स्पष्ट किया है कि रूस से तेल का व्यापार जारी रहेगा।
भारत ने इस फैसले के बाद कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि देश के आर्थिक हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।