सिंगापुर में एक टैक्सी चालक को अपनी 70 वर्षीय बुजुर्ग मां के 43,400 सिंगापुर डॉलर की कीमत के गहने समेत चार चोरी के आरोपों धोषी ठहराए जाने के बाद में एक साल पांच महीने की सजा सुनाई गई है। आरोपी की पहचान 48 वर्षीय माइकल राज के तौर पर की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, वह वित्तीय समस्याओं से जूझ रहा था, इससे बाहर निकलने के लिए उसने तीन रोलेक्स की घड़ियों की चोरी की। इन घड़ियों की कीमत 200,000 सिंगापुरी डॉलर बताई जा रही है।
माइकल राज के अपराध का सिलसिला तब शुरू हुआ, जब उसने 2021 में अपने मां के आभूषण चुराए। उप अभियोजक टैन शी युन ने कहा, "यह किसी वापरवाह पीड़िता का मामला नहीं है, जिसने अपना सामान खुले में छोड़ दिया। पीड़िता का सामान अलमारी के एक दराज में रखा था और उसकी चाबी दूसरे दराज में रकी हुई थी।" माइकल ने अपनी मां की सहमति के बिना अलमारी से कीमती सामान की चोरी कर उसे दुकानों में गिरवी रखकर अपना कर्ज चुकाया।
जुलाई 2021 में पीड़िता ने अपने आभूषण में कुछ सामान गायब पाया। उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी। माइकल ने तब से लेकर अबतक अपनी मां को तीन हजार सिंगापुर डॉलर का भुगतान कर चुका है। सितंबर 2022 में वह टैक्सी चला रहा था। उसने एक यात्री को शॉपिंग मॉल में छोड़ा। हालांकि, इस दौरान यात्री गाड़ी में ही सो गया था। मौके का फायदा उटाते हुए माइकल ने उसके हाथ से रोलेक्स की घड़ी निकाल ली। इस गड़ी की कीमत करीब 45,000 सिंगापुर डॉलर बताई जा रही है।
इस घटना के बाद तुरंत बाद ही उसने एक अन्य यात्री के हाथ से रोलेक्स की घड़ी निकाल ली। दोनों यात्रियों ने पुलिस में इसकी जानकारी दी। अदालत में बताया गया कि आरोपी ने दोनों यात्री की घड़ी वापस नहीं की और न ही उन्हें कोई मुआवजा दिया। जून 2023 में माइकल ने एक अन्य यात्री के पास से 88,000 सिंगापुर डॉलर की घड़ी चुराई। हालांकि, बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के यात्री को उसकी घड़ी लौटा दी गई। 30 जुलाई को बचाव पक्ष के वकील ने अदालत से माइकल को एक साल और तीन महीने जेल की सजा देने का आग्रह किया।