सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग 2 से 4 सितंबर तक भारत के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे। यह उनकी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली भारत यात्रा है। सूत्रों के अनुसार इस दौरान दोनों देशों के बीच नौवहन, नागरिक उड्डयन और अंतरिक्ष क्षेत्र से जुड़े पांच महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग को नए स्तर तक ले जाना है।
महाराष्ट्र में कंटेनर टर्मिनल का वर्चुअल उद्घाटन
यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वोंग संयुक्त रूप से महाराष्ट्र में बने कंटेनर टर्मिनल का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना में पोर्ट ऑफ सिंगापुर अथॉरिटी (पीएसए इंटरनेशनल) ने एक अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है।
भारत में सिंगापुर का निवेश
सिंगापुर भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का एक बड़ा स्रोत है। वर्ष 2014 से अब तक सिंगापुर से कुल 175 अरब डॉलर का निवेश आया है, जिसमें से लगभग 60 अरब डॉलर कोविड महामारी के बाद के वर्षों में निवेश किए गए। पिछले वर्ष प्रधानमंत्री मोदी की सिंगापुर यात्रा के दौरान द्विपक्षीय रिश्तों को “व्यापक रणनीतिक साझेदारी” का दर्जा दिया गया था।
60 साल पूरे हुए कूटनीतिक रिश्तों के
विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को जानकारी दी कि यह दौरा भारत-सिंगापुर राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ के मौके पर हो रहा है। मंत्रालय के अनुसार, यह यात्रा दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने तथा क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने का अवसर होगी।
उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी साथ
पीएम वोंग के साथ उनकी पत्नी और वरिष्ठ मंत्रियों व अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल भी भारत आएगा। दौरे के दौरान वोंग राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और अन्य केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे।