त्रिपुरा में गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए रेलवे पुलिस की एक टीम ने मंगलवार शाम अगरतला रेलवे स्टेशन पर जाल बिछाया और छह बांग्लादेशी नागरिकों को बिना दस्तावेज भारत में घुसने के आरोप में राज्य में दो स्थानों से गिरफ्तार किया है।
रेलवे पुलिस ने जाल बिछाकर चार को दबोचा
जीआरपी स्टेशन अगरतला के प्रभारी अधिकारी (ओसी) तपस दाद ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि शाम करीब 7 बजे रेलवे पुलिस की टीम ने रेलवे स्टेशन से चार संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। जिसके बाद शुरुआती पूछताछ के बाद चारों लोगों ने बताया कि वे बांग्लादेशी हैं और नौकरी की तलाश में कोलकाता जाने की योजना बना रहे थे। जबकि इस पूछताछ के दौरान वो सभी भारत आने के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके, इसलिए सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।
तपस दाद ने आगे बताया कि उन्हें आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं के लिए स्थानीय अदालत में भेज दिया गया है और आगे की जांच चल रही है।
दक्षिण त्रिपुरा से BSF ने दो बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार
वहीं एक अन्य मामले में, मंगलवार को बीएसएफ कर्मियों ने दक्षिण त्रिपुरा जिले के श्रीनगर से दो और बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया, दो बांग्लादेशी नागरिकों को मंगलवार रात दक्षिण त्रिपुरा जिले के श्रीनगर में बांग्ला सीमा पार करने के बाद गिरफ्तार किया गया। बता दें कि बीएसएफ की तरफ से सीमा पर निगरानी बढ़ा दिए जाने के बाद ये गिरफ्तारियां की गई।
बता दें कि देश में बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी का पिछले दो से तीन दिनों में ये दूसरा केस है। इससे पहले कोलकात में पुलिस ने चार बांग्लादेशी नागरिकों को बिना वैध दस्तावेज के गिरफ्तार किया था। पुलिस ने चार अधेड़ व्यक्तियों को रविवार शाम को विशेष सूचना के आधार पर दक्षिण-पूर्व कोलकाता के आनंदपुर से गिरफ्तार किया गया। वहीं पूछताछ के दौरान वे सभी वैध पहचान दस्तावेज नहीं दिखा पाए और उन्होंने बांग्लादेशी नागरिक होने की बात कबूल की, जो अवैध तरीके से भारत में घुसे थे।