भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी दावोस में हो रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में शामिल होंगी. स्विट्जरलैंड के दावोस शहर में आज से वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की 5 दिनों की बैठक शुरू हो रही है. इस फोरम में दुनिया के 70 देशों के ताकतवर राजनेता और आर्थिक जगत से जुड़ी कई दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी.

फोरम में अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी वर्चुअली तौर पर इस आर्थिक मंच को संबोधित करेंगे. फोरम की खास बात यह है कि बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में सरकार की नुमाइंदा के तौर पर नहीं बल्कि एलायंस फॉर ग्लोबल गुड की चेयरमैन के तौर पर विचार रखेंगी. इसे विश्व पटल पर भारतीय महिलाओं की उपलब्धि के आधार पर बिल गेट्स फाउंडेशन से समर्थित सीआईआई (CII) द्वारा गठित किया गया है.

3 सेशन में वक्ता की भूमिका निभाएंगी स्मृति

दावोस में आज से 5 दिनों तक चलने वाले वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में स्मृति ईरानी 3 सेशन में वक्ता की भूमिका निभाएंगी. ईरानी 22 जनवरी को 2 सेशन में और 23 जनवरी को एक सेशन में इस फोरम पर भारतीय महिलाओं की उपलब्धि के बारे में अपनी बात रखेंगी.

साथ ही 22 जनवरी को स्मृति ईरानी वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में एक सेशन को मॉडरेट भी करेंगी. अपने पहले सेशन में स्मृति ईरानी शिक्षा सुधार, लैंगिक समानता और स्केलेबल आर्थिक नीतियों के समर्थन में अपनी बात रखेंगी.

फोरम में 5 केंद्रीय मंत्री और 3 CM भी

वहीं वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दूसरे सेशन में स्मृति ईरानी प्रणालीगत सुधारों की वकालत करने वाले एक परिवर्तनकारी नेता के तौर पर ऊर्जा और लैंगिक समानता के मुद्दे पर अपने विचार रखेंगी. जबकि 23 जनवरी को वह अपने तीसरे संबोधन में बतौर महिला और बाल विकास मंत्री महिला पोषण के क्षेत्र में परिवर्तन के लिए पहल के अपने नेतृत्व के अनुभवों को साझा करेंगी.

फोरम में भारतीय प्रतिनिधिमंडल में 5 केंद्रीय मंत्री, 3 राज्यों के मुख्यमंत्री और कई राज्यों के मंत्रियों के साथ ही करीब 100 मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO), सरकार, नागरिक समाज और कला और संस्कृति के क्षेत्रों से जुड़े दिग्गज भी शामिल हैं.

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगे. जबकि 4 अन्य केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल, चिराग पासवान, जयंत चौधरी और के राम मोहन नायडू भी बैठक में शामिल होंगे. इनके अलावा 3 राज्यों के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, एन चंद्रबाबू नायडू और रेवंत रेड्डी (महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना क्रमशः) भी बैठक में शामिल होंगे.

पिछले वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में स्मृति ईरानी बतौर केंद्रीय मंत्री भारत सरकार का पक्ष रखने वाली टीम में अग्रणी भूमिका में थीं.