राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम ने मांगी जमानत, 790 पन्नों का आरोप-पत्र दर्ज

मेघालय में हनीमून पर गए अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में आरोपी सोनम रघुवंशी ने जमानत याचिका दायर की है। सोहरा उप-मंडल के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट ने इस याचिका की सुनवाई 17 सितंबर को करने का फैसला किया है। अतिरिक्त लोक अभियोजक तुषार चंद्रा ने बताया कि याचिका शुक्रवार को दायर की गई थी, लेकिन अभियोजन पक्ष को मामले के रिकॉर्ड की समीक्षा के लिए समय चाहिए था।

सोनम के वकील ने आरोप-पत्र में कई खामियों का हवाला देते हुए याचिका दाखिल की है। जानकारी के अनुसार, राजा रघुवंशी की हत्या मेघालय के वेइसाडोंग के पास एक सुनसान पार्किंग में तीन हत्यारों ने की थी। इस हत्या की साजिश सोनम और उनके प्रेमी राज कुशवाहा ने allegedly रची थी।

मामले का पूरा घटनाक्रम इस प्रकार है कि राजा और सोनम मई में मेघालय से लापता हो गए थे, जिसके बाद देशभर में उनकी खोज शुरू हुई। कुछ समय बाद राजा का शव बरामद हुआ और सोनम ने उत्तर प्रदेश पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। मेघालय पुलिस ने अन्य आरोपियों को पकड़ लिया। पिछले हफ्ते पुलिस ने सोनम, राज, और तीन हत्यारों—विशाल सिंह चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी—के खिलाफ 790 पन्नों का आरोप-पत्र दाखिल किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here