कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को तीन दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तगड़ा हमला किया और उन्हें सुधरने की नसीहत भी दी। इसके अतिरिक्त अमित शाह का बंगाल दौरा भाजपा नेताओं की दृष्टि से काफी खास रहने वाला है क्योंकि गृह मंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं का न सिर्फ मनोबल बढ़ाएंगे बल्कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली से मुलाकात भी कर सकते हैं। 

अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट 'इंडिया न्यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक, अमित शाह ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से मुलाकात कर सकते हैं। माना जा रहा है कि अमित शाह की सौरव गांगुली के साथ मुलाकात बीसीसीआई अध्यक्ष के कोलकाता स्थित आवास पर 6 मई को शाम करीब 7:10 मिनट पर हो सकती है। इस मुलाकात से पहले अमित शाह विक्टोरिया मेमोरियल में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगुली प्रस्तुति देंगी।

इस कार्यक्रम के बाद सौरव गांगुली से मिलने के लिए डोना गांगुली के साथ अमित शाह उनके आवास जा सकते हैं और वहां पर डिनर भी कर सकते हैं। जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है और कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मुलाकात के माध्यम से सौरव गांगुली की राजनीतिक एंट्री का रोडमैप तैयार हो सकता है। इससे पहले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दरमियां सौरव गांगुली के भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं। 

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद पद से हटा दिया गया था। जिसके बाद अक्टूबर, 2019 में सौरव गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष बने। सौरव गांगुली के साथ दो और व्यक्तियों को प्रमुख पदों पर निर्विरोध चुना गया था। जिसमें अमित शाह के बेटे जय शाह और अनुराग ठाकुर के भाई अरुण धूमल शामिल थे। जय शाह बीसीसीआई सचिव और अरुण धूमल बीसीसीआई कोषाध्यक्ष के पद पर हैं।