विमानों को बम की धमकियां मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सरकार और डीजीसीए की तमाम सख्ती और नियमों के बाद भी सोशल मीडिया के जरिये धमकियां मिल रही हैं। सोमवार को भारतीय एयरलाइंस की 60 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। पिछले 15 दिनों में 410 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बम विस्फोट की धमकियां मिल चुकी है। ज्यादातर धमकियां सोशल मीडिया के जरिये दी गईं। हालांकि सभी फर्जी निकली हैं।
बताया जाता है कि सोमवार को एयर इंडिया और इंडिगो की 21-21 उड़ानों और विस्तारा की 20 उड़ानों में बम की धमकी मिली। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि उनकी ज्यादातर उड़ानों को बम की धमकी सोशल मीडिया पर मिली। धमकी मिलने पर निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत संबंधित अधिकारियों और विभागों को अलर्ट किया गया। नियामक प्राधिकरण के दिशानिर्देशों के अनुसार सुरक्षा संबंधी जांच पड़ताल की गई।
लगातार मिल रहीं फर्जी धमकियों के चलते कई विमानों की आपात लैंडिंग करानी पड़ी है। कई के मार्ग बदलने पड़े और जांच पड़ताल में भी समय लगा। इससे उड़ानें प्रभावित हुईं और यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। साथ ही एयरलाइंस को भी नुकसान उठाना पड़ा है।
विमानन कंपनियों को लगातार बम की धमकियां मिलने पर इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंचों से दायित्वों का पालन करने और सूचना तकनीकी (आईटी) नियमों के तहत सख्ती के साथ निर्धारित समयसीमा के भीतर गलत सूचना तक पहुंच को तुरंत हटाने या अक्षम करने के लिए कहा है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय भी विमानन कंपनियों को मिलने वाली बम की झूठी धमकियों के खतरे से निपटने के लिए विधायी कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है।
इससे पहले शनिवार को विमानन कंपनियों को उनके विमानों को बम से उड़ाने की मिलने वाली फर्जी धमकियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंचों से कहा है कि वे उचित सावधानी बरतें और सूचना प्रौद्योगिकी नियमों के तहत निर्धारित कठोर समयसीमा के भीतर गलत सूचना को तुरंत हटा दें या उस तक पहुंच को बाधित करें।