कोलकाता: बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने गुरुवार को दावा किया कि दिल्ली विस्फोट के बाद उन्हें पाकिस्तान और सऊदी अरब से जान से मारने की धमकियां मिली हैं। उन्होंने धमकी भरे कॉल का ऑडियो भी मीडिया के सामने पेश किया।

सुवेंदु ने कहा कि बांग्लादेश से उन्हें पहले भी नियमित रूप से धमकी भरे कॉल आते रहे हैं। दिल्ली विस्फोट के अगले दिन मंगलवार को पहली बार पाकिस्तान से कॉल आया और सऊदी अरब से भी धमकी मिली। इस दिन वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मिले थे।

ऑडियो में हिंदी में कहा गया, “मैं पाकिस्तान से बोल रहा हूं। सावधान रहना, वरना उड़ जाओगे। कितने बीएसएफ वाले भारत में उड़ गए।” सऊदी नंबर +966 से शुरू होता है। विशेषज्ञों के अनुसार, हिंदी उच्चारण से लगता है कि कॉल देने वाला बांग्लादेशी मूल का व्यक्ति हो सकता है, जो सऊदी में काम करता है।

सुवेंदु ने कहा कि बंगाल आतंकवादियों के लिए सुरक्षित जगह बन गया है और यही कारण है कि उन्हें लगातार धमकियां मिलती हैं।