तमिलनाडु भगदड़: एक्टर विजय का डीएमके पर साजिश का आरोप, सीबीआई जांच की मांग

नई दिल्ली: करूर में टीवीके प्रमुख विजय की रैली में हुई भगदड़ के बाद 40 लोगों की मौत और लगभग 100 घायल होने के मामले में पार्टी ने डीएमके पर साजिश रचने का आरोप लगाया है। टीवीके के स्टेट कोऑर्डिनेटर अरिवाझगन ने कहा कि मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है और अदालत से एसआईटी गठित करने या मामले को सीबीआई को सौंपने की मांग की गई है।

अरिवाझगन ने एनडीटीवी से कहा, “हमें स्थानीय लोगों से विश्वसनीय जानकारी और कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिससे लगता है कि करूर में सत्तारूढ़ पार्टी के कुछ पदाधिकारियों ने आपराधिक साजिश रची थी।”

हालांकि, मद्रास हाईकोर्ट ने तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया। भगदड़ में घायल एक पीड़ित ने याचिका में कहा कि यह दुर्घटना नहीं, बल्कि लापरवाही और सार्वजनिक सुरक्षा की उपेक्षा का प्रमाण है। याचिका में टीवीके की रैलियों पर रोक लगाने और तमिलनाडु पुलिस को किसी भी रैली की अनुमति न देने का आग्रह किया गया।

एफआईआर के हवाले से बताया गया कि भारतीय दंड संहिता (BNS) की कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है, जिसमें गैर-इरादतन हत्या का प्रावधान भी शामिल है।

भगदड़ के बाद मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने जस्टिस अरुणा जगदीशन की अध्यक्षता में न्यायिक जांच के आदेश दिए। पुलिस ने टीवीके महासचिव एम आनंद समेत पार्टी के शीर्ष नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here