तमिलनाडु: टीचर बने दरिंदे, स्कूल के बॉथरूम में 13 साल की छात्रा से रेप

तमिलनाडु के कृष्णगिरी जिले के एक सरकारी मिडिल स्कूल में 13 वर्षीय छात्रा के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. छात्रा के साथ यह वारदात उसके ही तीन शिक्षकों ने अंजाम दिया है. पुलिस ने इन तीनों शिक्षकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक बुधवार को आरोपियों के खिलाफ बच्चों के साथ यौन अपराधों से संरक्षण अधिनियम (POCSO एक्ट) की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया.

पुलिस के मुताबिक आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से मामले की जांच और आगे की पूछताछ के लिए 15 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर भेजा गया है. पुलिस के अनुसार, यह घटना 2 जनवरी को स्कूल के बाथरूम में हुई थी. हालांकि, यह मामला एक महीने बाद 2 फरवरी को तब सामने आया जब पीड़िता के माता-पिता ने स्कूल के प्रधानाध्यापक को इस बारे में जानकारी दी.

शिकायत मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) और चाइल्ड हेल्पलाइन ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. कृष्णगिरी के कलेक्टर सी दिनेश कुमार ने बताया, ‘शिकायत के आधार पर तीनों शिक्षकों को निलंबित कर गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों के अनुसार, पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी जांच कराने के साथ ही काउंसलिंग कराई जा रही है. वहीं आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

अन्ना यूनिवर्सिटी मामला भी बना था सुर्खियों में

तमिलनाडु में इससे पहले अन्ना यूनिवर्सिटी में भी यौन शोषण का मामला सामने आया था. दिसंबर 2023 में कोट्टूरपुरम पुलिस ने 37 वर्षीय ज्ञानेश्वरन को गिरफ्तार किया था, जिसने विश्वविद्यालय परिसर में एक दूसरी वर्ष की छात्रा के साथ कथित रूप से यौन उत्पीड़न किया था. पीड़िता ने शिकायत में बताया कि आरोपी ने पहले उसके पुरुष मित्र के साथ मारपीट की और फिर उसे धमकाकर यौन उत्पीड़न किया. यह मामला राज्य में बड़े राजनीतिक विवाद का कारण बना था.

सुरक्षा को लेकर उठे सवाल

लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों ने स्कूलों और कॉलेजों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. सामाजिक संगठनों और अभिभावकों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और बच्चों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here