तमिलनाडु में हुई विजय रैली की भगदड़ के बाद राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय पैनल का गठन किया है। इस पैनल की अध्यक्षता पूर्व उच्च न्यायालय न्यायाधीश अरुणा जगदीसन करेंगी।
डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन ने बताया कि जांच आज से ही शुरू हो जाएगी। अरुणा जगदीसन करूर पहुंच चुकी हैं और घटनास्थल का निरीक्षण कर रही हैं। पैनल अपनी रिपोर्ट पेश करने के बाद मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि पैनल पीड़ित परिवारों से भी बातचीत करेगा और उसके सुझावों के आधार पर सरकार कदम उठाएगी। डिप्टी सीएम के साथ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यन भी मौजूद थे।
भगदड़ में 40 लोगों की मौत हुई और लगभग 100 लोग घायल हुए थे। डिप्टी सीएम ने कहा कि 345 डॉक्टर, नर्स और अन्य चिकित्सा अधिकारी घायलों का इलाज करने के लिए मौके पर तैनात हैं। सरकार पीड़ितों की हर संभव मदद सुनिश्चित करेगी।