भारत और अमेरिका के बीच जारी टैरिफ विवाद के बीच एक जर्मन अखबार की रिपोर्ट ने हलचल मचा दी है। अखबार के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चार बार फोन किया, लेकिन पीएम ने बात नहीं की। इस दावे के बाद दोनों देशों के रिश्तों पर सवाल उठने लगे हैं।
हालांकि भारत और अमेरिका—दोनों सरकारों ने अब तक इस दावे पर आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।
पहले भी किया था कॉल टालने का ज़िक्र
यह पहला मौका नहीं है जब पीएम मोदी ने किसी अमेरिकी नेता का कॉल टाल दिया हो। लोकसभा में खुद प्रधानमंत्री ने बताया था कि पाकिस्तान के साथ संघर्ष के दौरान उन्होंने अमेरिकी उपराष्ट्रपति का फोन तत्काल नहीं उठाया, क्योंकि उस समय वे सशस्त्र बलों के साथ बैठकों में व्यस्त थे। बाद में जब उन्होंने कॉल किया तो अमेरिकी नेता ने पाकिस्तान की ओर से बड़े हमले की चेतावनी दी थी। जवाब में मोदी ने कहा था कि भारत की प्रतिक्रिया और भी कड़ी होगी।
टैरिफ विवाद बना तनाव की वजह
भारत और अमेरिका के बीच हालिया तनाव की बड़ी वजह टैरिफ विवाद है। ट्रंप प्रशासन ने भारत पर 25% टैरिफ और रूस से तेल आयात करने पर अतिरिक्त शुल्क लगाया है। इसके चलते दोनों देशों के बीच रिश्तों में खिंचाव बढ़ा है। हालांकि भारत का कहना है कि उसका प्रतिनिधिमंडल अमेरिका से बातचीत कर समाधान खोजने में जुटा है।