तेजस: एयरफोर्स चीफ के बयान के बाद एक्टिव हुई कंपनी, बोली- जल्द शुरू होगी आपूर्ति

हल्के लड़ाकू विमान ‘तेजस’ के निर्माता हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने आश्वासन दिया कि वह जल्द भारतीय वायुसेना को विमान की आपूर्ति शुरू कर देगा और तकनीकी दिक्कतें दूर हो गई हैं. इस संबंध में वायुसेना प्रमुख एपी सिंह द्वारा चिंता जताए जाने की खबरों के बीच यह जानकारी सामने आई है.

एचएएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डी के सुनील ने कहा, देरी केवल उद्योग में सुस्ती के कारण नहीं हुई है. उन्होंने एयरो इंडिया 2025 कार्यक्रम में पत्रकारों से कहा, कुछ तकनीकी दिक्कतें थीं, जिन्हें सुलझा लिया गया है. वायुसेना प्रमुख की चिंता जायज है.

HAL चेयरमैन ने और क्या कहा?

सुनील के अनुसार, विभिन्न स्तरों पर बैठकें हो चुकी हैं और केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम एचएएल जल्द विमान की आपूर्ति करेगा. उनकी यह प्रतिक्रिया वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल एपी सिंह द्वारा एक कथित वीडियो में भारतीय वायुसेना को तेजस की आपूर्ति में देरी पर चिंता जताने की खबरों के बीच आई है.

भारतीय वायुसेना प्रमुख ने तेजस मार्क 1-a को लेकर कुछ टिप्पणियां की थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. हालांकि टीवी9 उन वीडियो की जिम्मेदारी नहीं लेता है. वायुसेना प्रमुख ने कहा था फिलहाल, मुझे HAL पर भरोसा नहीं है. मुझे 11 विमानों का आश्वासन दिया गया था, लेकिन यहां हमारे पास केवल 4 हैं. यह Mk1A नहीं है; यह तभी होगा जब यह हथियार दागेगा. असफलता कोई विकल्प नहीं है.

भारतीय वायुसेना ने 83 तेजस एमके-1ए का ऑर्डर HAL को दिया है. इसके लिए 48 हजार करोड़ रुपए की लागत आई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here