तेलंगाना: बीआरएस नेता केटी रामाराव और हरीश राव नजरबंद

बीआरएस नेता केटी रामाराव और टी हरीश राव को पुलिस ने मंगलवार को घर में नजरबंद कर दिया। बीआरएस विधायक पी कौशिक रेड्डी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। हुजुराबाद निर्वाचन क्षेत्र से बीआरएस विधायक कौशिक रेड्डी को जगतियाल सीट से कांग्रेस विधायक संजय कुमार के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया था।

किस मामले में हुई कौशिक रेड्डी की गिरफ्तारी
12 जनवरी को करीमनगर में जिला समीक्षा समिति की बैठक में संजय कुमार को कौशिक रेड्डी ने कथित तौर पर अपशब्द कहे। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस हुई। शिकायत के बाद कौशिक रेड्डी के खिलाफ तीन मामले दर्ज किए गए और सोमवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि जगतियाल विधायक संजय कुमार के पीए द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर बीआरएस विधायक कौशिक रेड्डी को गिरफ्तार किया गया। शिकायत में कौशिक रेड्डी पर संजय कुमार के काम में बाधा डालने, गाली देने और शारीरिक रूप से हमला करने का आरोप लगाया है।

बीआरएस नेताओं ने गिरफ्तारी की निंदा की
संजय कुमार ने जून 2024 में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से इस्तीफा देकर कांग्रेस की सदस्यता ली थी। संजय कुमार ने सोमवार को तेलंगाना विधानसभा अध्यक्ष जी प्रसाद कुमार के समक्ष भी कौशिक रेड्डी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। बीआरएस नेताओं ने कौशिक रेड्डी की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here