तेलंगाना की मेडक लोक सभा सीट से निर्वाचित बीआरएस सांसद कोथा प्रभाकर रेड्डी पर जानलेवा हमला हुआ है। आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनावों में पार्टी ने रेड्डी को दुब्बक विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। सोमवार को दौलताबाद मंडल के सुरमपल्ली गांव में चुनाव प्रचार के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने रेड्डी पर हमला किया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक अपराधी ने रेड्डी के पेट में चाकू मारा है।

आंध्र प्रदेश के गांव में रैली के दौरान हमला
आनन-फानन में प्रभाकर रेड्डी को गजवेल अस्पताल ले जाया गया। खबरों के अनुसार, उनकी नाजुक सेहत को देखते हुए उन्हें हैदराबाद के अस्पताल में शिफ्ट किए जाने की संभावना है। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार आंध्र प्रदेश में हमले के बाद रेड्डी के समर्थकों ने आरोपी हमलावर को जमकर पीटा।

खबरों के मुताबिक आरोपी की पहचान
रेड्डी पर हमला करने वाले हमलावर को भीड़ ने जमकर पीटा और पुलिस को सौंप दिया। आरोपी की पहचान चेप्पयाला विला के राजू के रूप में हुई। तेलंगाना की मीडिया में आई खबरों के अनुसार आरोपी पहले एक स्थानीय समाचार ऐप के लिए एक रिपोर्टर के रूप में काम करता था। अब एक यूट्यूब चैनल के लिए काम कर रहे थे।

तेलंगाना में चुनाव का शेड्यूल
बता दें कि तेलंगाना में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान 30 नवंबर को होने हैं। नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे। इससे पहले सत्तारूढ़ बीआरएस के अलावा भाजपा और कांग्रेस भी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। चुनावी रैलियों के दौरान खूब जुबानी हमले भी हो रहे हैं। पिछले दिनों विपक्षी दलों पर हमले की कमान खुद मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने संभाली, जब उन्होंने अलग-अलग चुनावी जनसभाओं के दौरान भाजपा के स्टार प्रचारक सीएम योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।