भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि घातक गेंदबाज को तेलंगाना का डीएसपी नियुक्त किया गया है। हालांकि, अब तक खिलाड़ी की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। 

Telangana police first gave information about making Mohammed Siraj a DSP, deleted tweet after some time

बता दें कि शुक्रवार को तकरीबन पांच बजे तेलंगाना पुलिस की तरफ से एक ट्वीट किया गया था, जिसमें सिराज को डीएसपी बनाए जाने की जानकारी दी गई थी। हालांकि, कुछ समय बाद ही यह ट्वीट डिलीट कर दिया गया। इसमें सिराज को तेलंगाना पुलिस के अधिकारियों के साथ देखा जा सकता है। इसमें तेलंगाना पुलिस की तरफ से लिखा गया- "भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को तेलंगाना का डीएसपी नियुक्त किया गया है, जो उनकी क्रिकेट उपलब्धियों और राज्य के प्रति समर्पण को सम्मानित करता है। वह इस नई भूमिका के साथ कई लोगों को प्रेरित करते हुए अपना क्रिकेट करियर जारी रखेंगे।"

Telangana police first gave information about making Mohammed Siraj a DSP, deleted tweet after some time

भारत को विश्व कप विजेता बनाने वाली टीम का हिस्सा रहे सिराज को आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान खेलते देखा गया था। इस दौरान उन्होंने दोनों टेस्ट मुकाबलों में चार विकेट चटकाए थे। भारत ने यह सीरीज 2-0 से अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की थी। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में उन्हें आराम दिया गया है। उनकी जगह अर्शदीप सिंह और मयंक यादव जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है।