भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि घातक गेंदबाज को तेलंगाना का डीएसपी नियुक्त किया गया है। हालांकि, अब तक खिलाड़ी की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

बता दें कि शुक्रवार को तकरीबन पांच बजे तेलंगाना पुलिस की तरफ से एक ट्वीट किया गया था, जिसमें सिराज को डीएसपी बनाए जाने की जानकारी दी गई थी। हालांकि, कुछ समय बाद ही यह ट्वीट डिलीट कर दिया गया। इसमें सिराज को तेलंगाना पुलिस के अधिकारियों के साथ देखा जा सकता है। इसमें तेलंगाना पुलिस की तरफ से लिखा गया- "भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को तेलंगाना का डीएसपी नियुक्त किया गया है, जो उनकी क्रिकेट उपलब्धियों और राज्य के प्रति समर्पण को सम्मानित करता है। वह इस नई भूमिका के साथ कई लोगों को प्रेरित करते हुए अपना क्रिकेट करियर जारी रखेंगे।"

भारत को विश्व कप विजेता बनाने वाली टीम का हिस्सा रहे सिराज को आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान खेलते देखा गया था। इस दौरान उन्होंने दोनों टेस्ट मुकाबलों में चार विकेट चटकाए थे। भारत ने यह सीरीज 2-0 से अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की थी। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में उन्हें आराम दिया गया है। उनकी जगह अर्शदीप सिंह और मयंक यादव जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है।