आतंकी या तो जेल में जाएंगे या जहन्नुम में… आतंकवाद पर मंत्री नित्यानंद राय की दो टूक

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को आतंकवादियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि उन्हें या तो जेल जाना पड़ेगा या जहन्नुम में. नित्यानंद राय ने राज्यसभा में कहा कि पहले आतंकवादियों का महिमामंडन किया जाता था, उन्हें बढ़िया खाना भी दिया जाता था, लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आतंकवाद के प्रति उनकी जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत, देश के अंदरूनी इलाकों में आतंकवादी घटनाएं शून्य हो गई हैं.

उन्होंने कहा कि आतंकवादी या तो जेल जाएंगे या फिर जहन्नुम में जाएंगे. उन्होंने आतंकवाद के मुद्दे पर राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान अपने जवाब में यह बात कही.

नित्यानंद राय ने कहा, “मोदी सरकार की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है. सरकार आतंकवाद को खत्म करने के लिए सभी कदम उठा रही है. इसके परिणामस्वरूप आतंकवादी गतिविधियों में 71 फीसदी की कमी आई है.”

दोषसिद्धि दर 95.54 फीसदी हुई

राय ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि 12 मार्च 2025 तक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अपनी स्थापना के बाद से 652 मामले दर्ज किए हैं और 516 मामलों में आरोप पत्र दायर किए गए हैं.

उन्होंने कहा कि एनआईए ने अब तक 4232 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 625 को दोषी ठहराया गया है. उन्होंने बताया कि कुल 157 मामलों में से 150 में दोषसिद्धि हुई है.

राय ने कहा कि एनआईए आतंकवाद से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है और एजेंसी द्वारा जांचे गए मामलों में दोषसिद्धि दर 95.54% है.

मंत्री ने कहा, “एनआईए द्वारा जांचे गए मामलों में दोषसिद्धि की दर 95.54 प्रतिशत है. एनआईए ने यूए(पी) अधिनियम के तहत कुल 551 (चल और अचल) संपत्तियों को जब्त/कुर्क किया है, जिनकी कीमत 116.27 करोड़ रुपये है.”

राय ने एनआईए की विस्तारित पहुंच पर भी प्रकाश डाला, जिसमें देश भर में 21 शाखा कार्यालय, नई दिल्ली में इसका मुख्यालय और गुवाहाटी और जम्मू में क्षेत्रीय कार्यालय शामिल हैं.

मंत्री ने एनआईए को लेकर कही ये बात

2019 से पहले एनआईए के आठ शाखा कार्यालय थे. तब से सरकार ने 13 शाखा कार्यालय और दो क्षेत्रीय कार्यालय खोले हैं, जिनमें से नौ नए शाखा कार्यालय और दो क्षेत्रीय कार्यालय पिछले तीन वर्षों के दौरान ही स्वीकृत और क्रियाशील किये गये हैं.

उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में सरकार ने एनआईए में तकनीकी विशेषज्ञों और वरिष्ठ अधिकारियों सहित 625 नए पद सृजित किए हैं.

उन्होंने कहा, “एनआईए में वर्तमान में कुल 1901 स्वीकृत पद हैं, जिनमें से 625 पद (एडीजी का एक पद, आईजी रैंक के अधिकारियों के छह पद और तकनीकी विशेषज्ञों के 105 पद सहित) पिछले तीन वर्षों के दौरान सृजित किए गए हैं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here