बाइकर्स का एक ग्रुप पहाड़ी रास्ते से होकर कहीं जा रहा था कि तभी सामने से एक लोडेड ट्रक से न चाहते हुए भी एक बाइक की टक्कर हो गई. हालांकि, इसके बाद ट्रक ड्राइवर ने जो कुछ भी किया, उसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि आखिर गलती किसकी है. दरअसल, ट्रक ड्राइवर को मालूम था कि उसकी गाड़ी के पहिये के नीचे एक बाइक आ गई है, इसके बाद भी वह धीमी रफ्तार में गाड़ी को आगे बढ़ा देता है.
ट्रक और बाइक के नंबर प्लेट से पता चलता है कि यह वीडियो तमिलनाडु में कहीं रिकॉर्ड किया गया है, जहां बाइकर्स की एक टोली पहाड़ी इलाके से गुजर रही होती है. इस दौरान सबसे आगे चलने वाला बाइकर सामने से आ रहे लोडेड ट्रक से किसी तरह बचकर निकलता है. लेकिन पीछे वाला बाइकर दूसरे ट्रक के बिल्कुल सामने आ जाता है.
वीडियो में आप देखेंगे कि बाइकर ट्रक के नीचे आने से अपनी बाइक को बचाने की कोशिश करता है, लेकिन ट्रक ड्राइवर गाड़ी रोकने के बजाय धीमी रफ्तार से ट्रक को आगे बढ़ाते चला जाता है. इससे बाइक ट्रक के अगले पहिये की चपेट में आ जाती है और उसका मडगार्ड टूटकर बिखर जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इसके बाद बाइकर मुड़कर चीखता भी है, लेकिन ट्रक ड्राइवर के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी.
ट्रक ड्राइवर की इस हरकत से बाइकर एकदम अवाक रह जाता है. तकरीबन 38 सेकंड की क्लिप यहीं पर खत्म हो जाती है. इसे एक्स पर @gharkekalesh हैंडल से शेयर किया गया है. यूजर ने कैप्शन में लिखा, बाइकर और ट्रक ड्राइवर के बीच क्लेश. पोस्ट को लगभग छह लाख बार देखा जा चुका है, जबकि कमेंट सेक्शन में इस बात को लेकर बहस छिड़ गई है कि आखिर गलती किसकी थी.
कुछ ट्रक ड्राइवर, तो अधिकांश बाइकर की गलती मान रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, यह निश्चित तौर पर बाइकर की गलती है. अगर ढलान पर ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी रोकने की कोशिश की होती, तो शायद खाई में गिर गया होता. इसलिए उसने धीमी रफ्तार में गाड़ी को आगे बढ़ाते रखना उचित समझा.