साल के अंत तक बाजार में होगी ‘मेड इन इंडिया’ सेमीकंडक्टर चिप: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत में सेमीकंडक्टर उत्पादन का नया दौर शुरू हो चुका है और इस साल के अंत तक देश का पहला ‘मेड इन इंडिया’ चिप बाजार में उतरेगा। राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि भारत अब तेजी से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में बढ़ रहा है।

मोदी ने कहा कि देश में 6जी तकनीक के विकास पर भी तेजी से काम हो रहा है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि 50-60 साल पहले भारत सेमीकंडक्टर निर्माण का अवसर गंवा चुका था, लेकिन अब हालात बदल गए हैं और देश अपने दम पर इस क्षेत्र में कदम बढ़ा रहा है।

आर्थिक मजबूती का हवाला
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था आज सबसे तेजी से आगे बढ़ रही है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाले समय में वैश्विक विकास में भारत की हिस्सेदारी करीब 20 प्रतिशत तक पहुंच सकती है। उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में आई मैक्रोइकोनॉमिक स्थिरता ने इस प्रगति को मजबूत आधार दिया है।

मोदी ने बताया कि व्यापार घाटा घटकर 4.4 प्रतिशत पर आने की उम्मीद है। महामारी जैसी चुनौतियों के बावजूद भारतीय कंपनियों ने पूंजी बाजार से रिकॉर्ड स्तर पर फंड जुटाया है। बैंकों की स्थिति पहले से ज्यादा मजबूत है, महंगाई और ब्याज दरें नियंत्रण में हैं तथा चालू खाता घाटा भी संतुलन में है। विदेशी मुद्रा भंडार सुदृढ़ है और घरेलू निवेशक हर महीने एसआईपी के जरिये बाजार में बड़ी राशि लगा रहे हैं।

अंतरिक्ष और विज्ञान में उपलब्धियां
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में 60 से अधिक अंतरिक्ष मिशन पूरे किए गए हैं और कई अन्य मिशन कतार में हैं। इस वर्ष भारत ने ‘स्पेस डॉकिंग’ तकनीक में भी सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि गगनयान मिशन के तहत भारतीय अंतरिक्ष यात्री जल्द ही अंतरिक्ष यात्रा करेंगे।

संसद में सुधारों पर जोर
मोदी ने कहा कि हाल ही में संपन्न मानसून सत्र में विपक्ष के अवरोधों के बावजूद सुधारों का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान ‘जन विश्वास विधेयक 2.0’ पारित किया गया, जो विश्वास आधारित और जनहितकारी शासन की दिशा में बड़ा कदम है। इसके अलावा 60 साल पुराने आयकर कानून को सरल बनाया गया, खनन संबंधी कानूनों में बदलाव किए गए और शिपिंग एवं पोर्ट से जुड़े ब्रिटिश कालीन कानूनों को नया रूप दिया गया है।

उन्होंने कहा कि इन बदलावों से भारत की ब्लू इकोनॉमी में पोर्ट-आधारित विकास को बढ़ावा मिलेगा। खेल क्षेत्र में भी सुधार किए गए हैं और नई राष्ट्रीय खेल नीति लाई गई है, ताकि भारत अंतरराष्ट्रीय आयोजनों की मेजबानी के लिए तैयार हो सके।

जीएसटी सुधार दिवाली तक
प्रधानमंत्री ने बताया कि जीएसटी व्यवस्था को और सरल बनाने की प्रक्रिया इस दिवाली तक पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद वस्तुओं की कीमतें और घटेंगी। मोदी ने कहा कि भारत ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ के मंत्र पर चलकर दुनिया की धीमी विकास दर को नई ऊर्जा देने की स्थिति में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here