सर्द हवा के बीच दिल्ली में 5 डिग्री से नीचे गया पारा, इन शहरों में माइनस में तापमान

पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ा दी है. दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के अन्य राज्यों में पारा एक दम से नीचे गिरा है. इससे लोगों को ठिठुरन का अहसास हो रहा है. तेज हवा शीतलहर का अहसास करा रही है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल के कई इलाकों में तापमान माइनस पर पहुंच गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में शीतलहर का प्रकोप और बढ़ेगा.

पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी हो रही है. इसका सीधा असर दिल्ली और आसपास के राज्यों में दिख रहा है. बुधवार के बाद गुरुवार को भी दिल्ली एनसीआर में सबसे सर्द सुबह रही. दोपहर में तेज धूप ने राहत का अहसास कराया, लेकिन शाम होते होते ठिठुरन फिर बढ़ गई. गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान औसतन 4.5 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य के कई इलाके ऐसे भी रहे जहां का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया.

दिल्ली-NCR में टूटा 14 साल का रिकॉर्ड, शीतलहर का अलर्ट

दिल्ली एनसीआर में लगातार तापमान गिर रहा है. गुरुवार को इसमें और कमी आने के बाद मौसम विभाग ने शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. IMD की वेबसाइट के अनुसार तापमान 4.1 डिग्री से नीचे जाने पर शीतलहर की स्थिति बनती है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 14 साल बाद गुरुवार को ऐसा हुआ जब दिल्ली एनसीआर का तापमान 5 डिग्री से नीचे रहा. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 12 दिसंबर को अब तक सबसे कम तापमान 1987 को रहा था जब न्यूनतम तापमान 4.1 दर्ज किया गया था. अधिकतम तापमान ने जरूर राहत दी जो 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी

दिल्ली-NCR के अलावा राजस्थान में भी कड़ाके की सर्दी का दौर जारी रहा, यहां के फतेहपुर में बुधवार रात तापमान 0.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. इसके अलावा सीकर शहर में भी न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस रहा. चुरु और करौली में ये 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में राज्य के कुछ स्थानों पर भीषण शीतलहर का अनुमान जताया है.

कश्मीर से लेकर उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड तक हाल बेहाल

सर्दी कश्मीर से लेकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड तक कहर ढा रही है. कश्मीर के गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान -5.2 डिग्री रहा. यहां अधिकतम तापमान भी -2.4 रहा. इसी तरह लेह में तापमान -09 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. यहां अधिकतम तापमान भी शून्य से 2 प्वाइंट नीचे रहा. उत्तर प्रदेश के आगरा में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहा. उत्तराखंड के चमोली में न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस रहा. मसूरी का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.

कोहरे की वजह से हवाई सेवा प्रभावित

कोलकाता में कोहरे के चलते गुरुवार सुबह हवाई सेवा प्रभावित हुई. नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डे पर विजिबिलिटी कम होने की वजह से 24 उड़ाने पभावित हुईं. अधिकारियों के मुताबिक इस मौसम में पहली बार इतना घटना कोहरा देखा गया. एनएससीबीआई हवाई अड्डे के निदेशक प्रवत रंजन बेउरिया ने बताया कि खराब दृश्यता के कारण बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) के एक हेलीकॉप्टर से मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का के लिए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी आनंद बोस का दौरा भी रद्द कर दिया गया. उन्होंने बताया कि कोलकाता से विभिन्न गंतव्यों के लिए 18 घरेलू और दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के प्रस्थान में भी देरी हुई और कोलकाता पहुंचने वाली चार उड़ानों को अन्य हवाई अड्डों की तरफ मोड़ दिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here