नई दिल्ली। राहुल गांधी द्वारा हरियाणा चुनाव के दौरान लगाए गए एक विवादित वोटिंग आरोप में ब्राजील की एक युवती की तस्वीर इस्तेमाल किए जाने का मामला अब गलत साबित हो गया है। इंटरनेट पर सामने आई महिला ने खुद अपनी पहचान उजागर करते हुए कहा कि वह भारत की राजनीति से पूरी तरह अनजान हैं और कभी भारत नहीं गई हैं।
वायरल ‘ब्राज़ीलियन मॉडल’ की असली पहचान
सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट्स में वायरल महिला की असली पहचान लारिसा नेरी के रूप में हुई है। लारिसा एक इंफ्लुएंसर और हेयरड्रेसर हैं, जिन्होंने आठ साल पहले मॉडलिंग के लिए कुछ फोटो खिंचवाई थीं। उन्हें उस समय यह नहीं पता था कि ये तस्वीरें भविष्य में वायरल होकर विवाद का कारण बन जाएंगी।
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाई फोटो
राहुल गांधी ने हरियाणा चुनाव में कथित वोटिंग धोखाधड़ी के आरोप में लारिसा की पुरानी फोटो प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाई थी। उन्होंने दावा किया कि इस युवती की तस्वीर मतदाता सूची में कई बार दिखाई दी और विभिन्न नामों जैसे “सीमा, स्वीटी और सरस्वती” से वोट किया गया। राहुल गांधी के अनुसार, इसे राय विधानसभा क्षेत्र के 10 बूथों पर 22 बार इस्तेमाल किया गया।
लारिसा नेरी ने किया स्पष्ट खंडन
लारिसा ने सोशल मीडिया पर पुर्तगाली भाषा में वीडियो साझा किया और कहा:
"वे मेरी पुरानी फोटो का इस्तेमाल कर रहे हैं। मैं उस समय केवल 18-20 साल की थी। मुझे चुनाव या वोटिंग के बारे में कुछ नहीं पता। वे मुझे भारतीय के रूप में दिखा रहे हैं ताकि लोगों को भ्रमित किया जा सके। यह क्या पागलपन है! हम किस दुनिया में जी रहे हैं?"
उन्होंने बताया कि तस्वीर वायरल होने के बाद मीडिया उनसे संपर्क कर रही है और उनके सैलून व नौकरी के बारे में पूछताछ की जा रही है।
मीडिया और सोशल मीडिया में मची हलचल
लारिसा ने कहा कि उनका इंटरव्यू लेने के लिए कुछ पत्रकारों ने इंस्टाग्राम पर भी कॉल किया। अब उनका वीडियो और पहचान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुकी है।