कहते हैं कि अगर पति और पत्नी का झगड़ा घर की चारदीवारी में हो तो अच्छा रहता है, लेकिन ये बात जब सड़क पर आ जाती है तो इसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह जाता है. वैसे अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो इस तरह के कई वीडियो आपको देखने के लिए मिल जाएंगे, लेकिन इन दिनों एक अलग वीडियो सामने आया है. जहां लड़ाई के दौरान पत्नी ने अपने पति को छत पर से ही धक्का मार दिया और ये वीडियो जब लोगों के बीच आया तो हर कोई हैरान रह गया.
यूं तो अगर कपल में तकरार ज्यादा बढ़ जाए तो रिश्ते में दरार भी बढ़ जाती है, लेकिन इन दिनों जो वीडियो सामने आया है उस नोंकझोंक को देखने के बाद यकीनन आपका हंसी छूट जाएगी. दरअसल इस वीडियो में पति-पत्नी छत पर लड़ते- झगड़ते नजर आ रहे है और देखते ही देखते बात इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि पत्नी अपने पति को ही धक्का दे देती है. जिसे देखकर जहां कुछ लोग मौज लेते नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ ऐसे हैं जिनको हैरानी हो रही है कि इस तरीके से कौन लड़ता है भाई.
वीडियो में नजर आ रहा है कि पहले एक कपल के बीच किसी चीज को लेकर कहासुनी हो जाती है और फिर अचानक महिला को ना जाने क्या होता है वो सीधा अपने पति को धक्का दे देती है. जिससे वो नीचे गिर जाता है. इस केस में गनीमत की बात तो ये रही कि च में बनी झोपड़ी ने उसे बचा लिया नहीं तो बंदे को काफी तगड़ी चोट लग सकती थी. इस पूरे नजारे को पास बैठे किसी शख्स ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया जो अब लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इसे जमकर शेयर कर रहे हैं.
इस वीडियो को एक्स पर @rareindianclips नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, जिस पर लोग जमकर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस तरह से कौन लड़ाई करता है भाई.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि लोग लाइक्स और व्यूज के लिए अब अपनी जान तक बाजी लगाने को तैयार रहते हैं.’ एक अन्य ने लिखा कि ये वीडियो तो छा गया लेकिन अब ये तो कोई बताओं कि इतनी भंयकर आखिर लड़ाई किस लिए हुई.’