सेमीकॉन इंडिया 2025 में मोदी बोले- छोटे चिप में है 21वीं सदी की शक्ति

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत जल्द ही सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में वैश्विक ताक़त बनकर उभरेगा। उन्होंने मंगलवार को आयोजित सेमीकॉन इंडिया 2025 सम्मेलन में कहा कि 40 से अधिक देशों के विशेषज्ञ और प्रतिनिधि इसमें शामिल हुए हैं और भारत की नवाचार क्षमता तथा युवाशक्ति के साथ यह साझेदारी दुनिया को स्पष्ट संदेश देती है—”विश्व भारत पर विश्वास करता है और भारत के साथ सेमीकंडक्टर का भविष्य बनाने को तैयार है।”

पीएम मोदी का चुटीला अंदाज़
अपने संबोधन की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने हल्के-फुल्के अंदाज़ में कहा, “मैं कल रात ही जापान और चीन की यात्रा से लौटा हूँ।” इस पर सभागार तालियों से गूंज उठा। मोदी ने मुस्कुराते हुए पूछा—”तालियाँ इसलिए बजा रहे हैं कि मैं गया था या इसलिए कि वापस आ गया हूँ?” इस पर एक बार फिर जोरदार ठहाके और तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई दी।

भारत पर बढ़ रहा वैश्विक भरोसा
मोदी ने कहा कि तकनीक के प्रति उनका गहरा लगाव है और इसी कारण वे बार-बार विशेषज्ञों के बीच आते हैं। उन्होंने बताया कि जापान दौरे के दौरान उन्हें टोक्यो इलेक्ट्रॉन फैक्ट्री का दौरा करने का भी अवसर मिला। पीएम ने कहा, “आज दुनिया के प्रमुख सेमीकंडक्टर विशेषज्ञ भारत में हैं। यहां की युवा शक्ति और इनोवेशन मिलकर उद्योग का भविष्य तय करेंगे। यह विश्वास का प्रतीक है कि विश्व भारत के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है।”

आर्थिक मजबूती और निवेश पर जोर
वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारत की अर्थव्यवस्था ने अप्रैल-जून तिमाही में 7.8 प्रतिशत की दर से वृद्धि दर्ज की है। मोदी ने कहा कि इससे दुनिया का भरोसा भारत पर और मजबूत हुआ है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 से अब तक सेमीकंडक्टर क्षेत्र में 10 परियोजनाओं के तहत 18 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश स्वीकृत हुआ है। भारत “महत्वपूर्ण खनिज मिशन” पर भी काम कर रहा है ताकि दुर्लभ खनिजों की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here