दिल्ली में मौसम का रुख बदल गया है। शुक्रवार को राजधानी में दिनभर धूप खिली रही और बारिश का असर थमता दिखा। हालांकि मौसम विभाग ने पहले येलो अलर्ट जारी किया था, लेकिन अब राहत की खबर है कि 6 से 11 सितंबर तक दिल्ली में तेज बारिश की संभावना नहीं है। इस दौरान अधिकतम तापमान लगभग 34 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। पिछले दिनों हुई बरसात से दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पंजाब और पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश का खतरा
मौसम विभाग ने पंजाब में अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 6 और 7 सितंबर को गुजरात क्षेत्र और पूर्वी राजस्थान में बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है। वहीं उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 8 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।
पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राज्यों में भी बरसात का अनुमान
10 और 11 सितंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मराठवाड़ा, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भी बारिश की संभावना है। इसी तरह, छत्तीसगढ़ में कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है। असम और मेघालय में 10-11 सितंबर को बारिश का अनुमान है, जबकि नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा में 5 से 7 सितंबर तक हल्की बारिश हो सकती है।
दक्षिण भारत में भी बरसात का असर
मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु, केरल और माहे में 5 और 6 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में अगले पांच दिनों के दौरान तेज हवाएं चलने का अनुमान है।