‘ये गालियां मेरी मां का नहीं, हर मां का अपमान’, पीएम मोदी हुए भावुक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि ऋण सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने 105 करोड़ रुपये की राशि जीविका निधि में ट्रांसफर की।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जीविका निधि की शुरुआत से स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को ऋण उपलब्ध कराने की प्रक्रिया सरल हो जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार ने 1,000 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज का दिन बिहार की माताओं-बहनों के लिए नए अवसर लेकर आया है। जीविका निधि ऋण सहकारी संघ से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को आर्थिक सहायता और वित्तीय मजबूती मिलेगी। उन्होंने इस पहल को पूरी तरह डिजिटल व्यवस्था बताया और राज्य सरकार की सराहना की।

महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत की नींव सशक्त महिलाएं हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने महिलाओं के जीवन को सरल बनाने के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं—जैसे स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण, पीएम आवास योजना में घरों का स्वामित्व महिलाओं के नाम पर दिलाना, मुफ्त राशन योजना, और महिलाओं को “लखपति दीदी”, “ड्रोन दीदी” और “बैंक सखी” बनाने जैसी पहलें।

उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में बिहार की एनडीए सरकार इन अभियानों को और तेज करेगी। नवरात्र और बिहार की सतबहिनी पूजा की परंपरा का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने मातृ शक्ति के प्रति अपनी श्रद्धा भी व्यक्त की।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में विपक्षी दलों द्वारा उनकी मां को लेकर दिए गए अपमानजनक बयानों पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ मेरी मां का नहीं, बल्कि देश की हर मां-बहन-बेटी का अपमान है।” उन्होंने दुख साझा करते हुए कहा कि उनकी मां ने उन्हें बचपन से ही राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित किया और आज वे उन्हीं की सीख से देश की सेवा कर पा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here