पीएम मोदी-डोभाल कुमार विश्वास की बेटी की ग्रैंड वेडिंग में पहुंचीं ये हस्तियां

कवि कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा की शादी उदयपुर के लीला पैलेस में हुई. इसके लिए 3 दिन का ग्रैंड फंक्शन रखा गया. लीला पैलेस में इस साल की ये पहली सेलिब्रिटी वेडिंग थी. ग्रैंड फंक्शन के पहले दिन सागर भाटिया, दूसरे दिन सोनू निगम ने करीब तीन घंटे तक अपने सुरों से समा बांधा. तीसरे दिन प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने भी अपने गीतों से वर-वधू को आशीर्वाद दिया.

पूरे कार्यक्रम के मेहमानों के लिए अलग-अलग तरह के और खास व्यंजनों बनवाए गए थे. इसकी जिम्मेदारी विश्वप्रसिद्ध शेफ संजीव कपूर ने संभाली. शादी के बाद 5 मार्च को दिल्ली के अशोका होटल में आशीर्वाद समारोह का आयोजन हुआ. इसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनकी कैबिनेट सहित देश के तमाम दिग्गजों ने शिरकत की. कार्यक्रम में कई दलों के नेता मौजूद रहे.

वर-वधू को आशीर्वाद देने वालों में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित कई केंद्रीय मंत्री शामिल रहे. इसके साथ ही दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री भी मौजूद रहे.

Kumar Vishwas Daughter Marriage

इस समारोह की भव्यता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए दिल्ली सहित कई राज्यों की पूरी कैबिनेट भी मौजूद रही. कुमार विश्वास के निमंत्रण पर हिमाचल प्रदेश और सिक्किम के राज्यपाल भी पहुंचे. देश के सबसे लोकप्रिय कवि के इस पारिवारिक उत्सव में सार्वजनिक स्थलों पर बहुत ही कम उपस्थित होने वाले देश के एनएसए अजित डोभाल, हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस और सुप्रीम कोर्ट के कई जज भी शामिल हुए.

Kumar Vishwas Daughter Marriage

कुमार विश्वास की बिटिया और दामाद को आशीर्वाद देने के लिए सुनील आंबेकर, दत्तात्रेय होसबोले सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लगभग सभी बड़े चेहरे भी देर तक मौजूद रहे. दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के तमाम दिग्गजों के साथ-साथ कई प्रदेश अध्यक्षों पूर्व मुख्यमंत्रियों की भी उपस्थिति रही. राजनीति के साथ-साथ धर्म जगत की भी कई लोकप्रिय हस्तियां पधारीं.

Kumar Vishwas Daughter Marriage

प्रसिद्ध कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, महामंडलेश्वर कैलाशानंद, साध्वी ऋतंभरा, कथावाचक पुंडरीक, रमेश भाई ओझा, आचार्य बालकृष्ण, आचार्य मिथिलेशनंदिनीशरण सहित अनेक धर्माचार्य और कथावाचक उपस्थित रहे. बॉलीवुड से आए कई गायकों ने अपनी प्रस्तुति भी दी. सिंगर बी प्राक, प्रिया मलिक, शादाब फ़रीदी और हनी सिंह ने अपने सुरों से चार चांद लगा दिए. इस भव्य आशीर्वाद समारोह में मीडिया, व्यापार और कला जगत से भी कई लोग उपस्थित रहे. इनमें हेमंत शर्मा के साथ ही मालिनी अवस्थी भी पहुंचीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here