सुशील पासी को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का प्रतिनिधि बनाए जाने की खबर फर्जी निकली. इससे पहले सोशल मीडिया मीडिया पर एक लेटर वायरल हुआ था कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राष्ट्रीय सचिव और बिहार कांग्रेस के प्रभारी सुशील पासी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. पासी को रायबरेली में अपना सांसद प्रतिनिधि बनाया है. मगर बाद में राहुल के दफ्तर की तरफ से बताया गया कि ये फर्जी खबर है. ये फर्जी लेटर है. ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है.

ये है फर्जी लेटर

Sushil Pasi

सुशील कुमार पासी है इस समय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव के रूप में कार्यरत हैं और बिहार के प्रभारी भी हैं. पिछले साल उन्हें बिहार प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया गया था. हाल के समय में उन्हें रायबरेली में काफी सक्रिय देखा गया है. पिछले विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. उनका सियासी करियर सामाजिक न्याय और पिछड़े वर्गों के उत्थान पर केंद्रित रहा है.

https://twitter.com/INCMumbai/status/1903300084596678831
https://twitter.com/KumarGautamINC/status/1903253913618485501
https://twitter.com/Nishant98987156/status/1903274815454318744

लेटर हो रहा है वायरल

पिछले विधानसभा चुनाव (2022) में उन्होंने रायबरेली की बछरावां विधानसभा सीट से ताल ठोकी थी लेकिन उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था. वह तीसरे स्थान पर रहे थे. इससे पहले भी उन्होंने यहां से चार बार निर्दलीय चुनाव लड़ा पर जीत एक बार भी नसीब नहीं हुई. बछरावां की जनता ने सुशील को हमेशा विधायक बनाने से इंकार कर दिया.