विस्तारा की उड़ान को बम से उड़ाने की धमकी, दिल्ली के हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा विमान

विस्तारा एयरलाइंस की एक उड़ान को बुधवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह उड़ान लंदन से दिल्ली आ रही थी। हालांकि, विमान सुरक्षित रूप से राष्ट्रीय राजधानी के हवाई अड्डे पर उतर गया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। 

सूत्रों के मुताबिक, विमान के शौचालय में एक कागज का टुकड़ा मिला, जिसमें बम के बारे में सूचना थी। जैसी ही यह जानकारी मिली, संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया। विमान में करीब 290 यात्री सवार थे। 

एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि लंदन से राष्ट्रीय राजधानी की ओर आ रही उड़ान संख्या यूके 018 के परिचालन के दौरान उनके कर्मचारियों ने सुरक्षा संबंधी चिंता जताई। प्रवक्ता ने बताया कि प्रोटोकॉल के अनुसार संबंधित अधिकारियों को तुरंत जानकारी दी गई और विमान को दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरने के बाद जांच के अनिवार्य जांच के लिए अलग इलाके में ले जाया गया। 

उन्होंने कहा, हमने जरूरी जांच को पूरा करने में संबंधित अधिकारियों के साथ पूरी तरह से सहयोग किया। उड़ान में सवार लोगों की संख्या तुरंत नहीं बताई जा सकी थी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here