नगालैंड में सोमवार का दिन दिल दहला देने वाली घटनाओं से भरा रहा। निउलैंड जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई, जबकि कोहिमा में राज्य की एक जानी-मानी महिला बास्केटबॉल खिलाड़ी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई। वहीं लॉन्गलेंग जिले में हिट-एंड-रन की घटना में दो लोगों की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया।
निउलैंड में पारिवारिक विवाद में तीन की हत्या
निउलैंड जिले के एक गांव में सोमवार सुबह एक परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान 35 वर्षीय अशातुल और उनके दो बच्चों — 12 साल की बेटी और छह साल के बेटे — के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, हत्या के आरोप में मृतक के चचेरे भाई अब्दुल गोफुर ने गांव परिषद के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
आरोपी को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच जारी है। हालांकि हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है।
कोहिमा में महिला खिलाड़ी की हत्या से सनसनी
राजधानी कोहिमा के ओल्ड मिनिस्टर्स हिल इलाके में रविवार सुबह 22 वर्षीय महिला का शव उसके घर के पास मिला। मृतका राज्य की जानी-मानी बास्केटबॉल खिलाड़ी थी। पुलिस ने बताया कि उसे आखिरी बार शनिवार रात जीवित देखा गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) गठित कर दी है। वहीं, नगालैंड महिला आयोग (NSCW) ने भी स्वतः संज्ञान लेकर रिपोर्ट तलब की है। राज्यभर के सामाजिक संगठनों ने इस हत्या की निंदा करते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
लॉन्गलेंग में हिट-एंड-रन से दो की मौत, प्रदर्शन में उग्रता
इधर, लॉन्गलेंग जिले में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को एनएच-702बी पर आओचिंग गांव के दो निवासी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मारे गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने न्याय की मांग को लेकर सड़क पर प्रदर्शन किया।
फोम पीपुल्स काउंसिल और अन्य नागरिक संगठनों ने एकजुटता रैली निकालते हुए मांग की कि दोषियों को जल्द पकड़ा जाए। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक भारी वाहनों और सैन्य काफिलों की आवाजाही रोकी जाएगी।
नगालैंड पुलिस ने तीनों मामलों में अलग-अलग जांच टीमें गठित कर दी हैं और कहा है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।