नई दिल्ली। त्योहारी सीजन के बीच उत्तर रेलवे ने जम्मू संभाग में टिकट चेकिंग अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की है। अभियान के दौरान 673 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए, जिनसे कुल 5 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह जांच अभियान सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर उचित सिंघल के नेतृत्व में चलाया गया। टीम ने जम्मू संभाग के प्रमुख रेलवे स्टेशनों जम्मू, पठानकोट छावनी, पठानकोट शहर, कटरा, श्रीनगर और बडगाम पर व्यापक टिकट जांच की।

अधिकारी ने बताया कि इस कार्रवाई का उद्देश्य यात्रियों को नियमों के प्रति जागरूक करना और रेलवे को राजस्व नुकसान से बचाना है। बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

यात्रियों से अपील करते हुए उचित सिंघल ने कहा, “हम सभी से अनुरोध करते हैं कि यात्रा के दौरान टिकट साथ रखें और नियमों का पालन करें। मिलकर हम इस त्योहारी मौसम में सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित कर सकते हैं।”