टीवीके प्रमुख विजय का वीडियो संदेश: करूर भगदड़ का सच जल्द सामने आएगा

तमिल अभिनेता और टीवीके के प्रमुख विजय ने 27 सितंबर को करूर में हुई चुनावी रैली में हुई भगदड़ के बाद मंगलवार को वीडियो संदेश जारी कर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उन्होंने अभी तक पीड़ितों से मुलाकात नहीं की है, क्योंकि उनकी उपस्थिति से स्थिति और संवेदनशील हो सकती है। विजय ने इसे अपने जीवन का सबसे दर्दनाक अनुभव बताया और आश्वस्त किया कि घटना का सच जल्द उजागर होगा।

सुरक्षा कारणों से रैली छोड़कर गए थे विजय
वीडियो में विजय ने कहा कि रैली के दौरान लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने करूर से जल्दी ही रैली स्थल छोड़ दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को संकेत देते हुए कहा कि यदि कार्रवाई करनी हो तो वह स्वयं इसके लिए तैयार हैं, लेकिन उनके सहयोगियों पर कोई कार्रवाई न हो।

राजनीति से ऊपर मानवता की अपील
विजय ने कहा कि इस समय राजनीति से ऊपर उठकर मानवता के साथ खड़ा होना जरूरी है। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई और वादा किया कि जल्द ही वे उनसे मिलकर उनका दुख बांटेंगे। उन्होंने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की और रैली में हुई घटना को राजनीति से जोड़कर नहीं देखने की सलाह दी।

सत्य उजागर करने का वादा
वीडियो संदेश में विजय ने कहा कि वह किसी भी जांच और कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि घटना के असली कारण जल्द ही सामने आएंगे और जो नहीं होना चाहिए था, वही हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here