गोवा एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय चर्चाओं में है, लेकिन इस बार वजह सुखद नहीं है। दो विदेशी महिलाओं—एक डीजे और दूसरी अभिनेत्री—ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि बुधवार देर रात नियमित चेकिंग के दौरान गोवा पुलिस के एक अधिकारी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया।

आरोप लगाने वाली महिलाओं में रूसी मूल की सेलिब्रिटी डीजे क्रिस्टीना और अभिनेत्री एवगेनिया बेल्सकिया शामिल हैं। उनका कहना है कि सिओलिम से मोरजिम जाते समय पुलिस ने उनकी कार रोकी। इस दौरान एक पुरुष अधिकारी ने न सिर्फ अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया, बल्कि उन्हें अपमानित करते हुए देश छोड़ने तक की धमकी दी।

क्रिस्टीना ने इंस्टाग्राम पर साझा किए एक वीडियो में बताया कि कार बेल्सकिया चला रही थीं, तभी पुलिस ने उन्हें रोका। आरोप है कि अधिकारी का व्यवहार बेहद कठोर और अनुचित था। क्रिस्टीना ने यह भी सवाल उठाया कि रात में महिलाओं को रोकने का अधिकार केवल महिला पुलिसकर्मियों को ही होना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि यह घटना किसी अकेली घटना की तरह नहीं लगी, बल्कि ऐसा रवैया कई विदेशी महिलाओं के साथ देखा जाता है। वहीं गाड़ी चला रहीं अभिनेत्री बेल्सकिया ने भी पुलिस के व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए कहा कि गोवा में महिलाओं, खासकर विदेशियों, के प्रति पुलिस का रवैया काफी असंवेदनशील है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि यदि इस स्थिति में बदलाव लाने में कोई मदद कर सकता है, तो आगे आए।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को दोनों महिलाओं को मंड्रेम पुलिस स्टेशन बुलाकर बयान लिए गए। उत्तरी गोवा के एसपी हरिश्चंद्र मडकाइकर ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और संबंधित पुलिसकर्मी की पहचान कर विभागीय कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है।