पारडीबाईपास, गुजरात: शुक्रवार तड़के गुजरात के पारडीबाईपास पर दो बसों की आमने-सामने टक्कर में दो महिलाओं की मौत हो गई और कई यात्री घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सावर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल पांच यात्रियों को बड़ौदा रेफर किया गया।
गोधरा सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि हादसे में कुल दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज बड़ौदा में चल रहा है, जबकि सिविल अस्पताल में पांच अन्य की स्थिति स्थिर है।
यात्रियों ने बताया कि एक बस धार ज़िले के लिमडी से राजगढ़ जा रही थी, जबकि दूसरी बस राजकोट से अहमदाबाद होते हुए मध्य प्रदेश जा रही थी। इसी दौरान पारडीबाईपास पर दोनों बसें टकरा गईं। अधिकांश घायल यात्री मजदूर बताए जा रहे हैं, जो दिवाली मनाने घर जा रहे थे।
हादसे का अनुभव साझा करते हुए एक यात्री ने कहा, “मैं दिवाली मनाने के लिए गुजरात से मध्य प्रदेश जा रहा था। लिमडी से बस ली थी, जो यात्रियों से भरी हुई थी। अचानक दूसरी बस से टकरा गई।” वहीं, दूसरी बस के यात्री ने बताया कि वे राजकोट से अहमदाबाद होते हुए मध्य प्रदेश जा रहे थे और बसें अचानक टकरा गईं।
गौरतलब है कि यह सड़क हादसा पिछले सप्ताह दादर के प्लाजा बस स्टॉप पर हुए हादसे की याद दिलाता है। उस घटना में मातेश्वरीवेट-लीज़ बस और एक टेम्पो ट्रैवलर के बीच टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हुए थे।